आरयू वेब टीम। भाजपा और शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही खींचतान के बीच शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने रविवार को एक बार फिर महाराष्ट्र में शिवसेना की सरकार बनाने का दावा किया है। शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि हमारे पास बहुमत का आंकड़ा है। अभी हमारे पास 170 विधायकों का समर्थन है, जो 175 तक पहुंच सकता है।
मीडिया से बात करते हुए राउत ने कहा, ‘गतिरोध जारी है। सरकार गठन को लेकर अभी कोई बातचीत नहीं हुई है। अगर बातचीत होगी, तो केवल मुख्यमंत्री पद को लेकर ही होगी। साथ ही संजय राऊत ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार बनाने के लिए गुंडों का इस्तेमाल हो रहा है, विधायकों को गुंडों के फोन आ रहे हैं।
उन्होंने कहा, ”शपथ लेने के लिए बीजेपी ने वानखेड़े मैदान और महालक्ष्मी बुक किया है, शहर भर के गेस्ट हाउस बुक किये गए हैं, पर शपथ इस बार शिवतीर्थ शिवसेना का नेता ही लेगा।” उन्होंने कहा, ”170 से अधिक विधायक समर्थन कर रहे हैं। यह आंकड़ा 175 तक भी पहुंच सकता है।
यह भी पढ़ें- अब फडणवीस की शिवसेना को दो टूक, अगले पांच साल के लिए मैं हीं रहूंगा सीएम, BJP सांसद ने भी किया ये बड़ा दावा
वहीं इससे पहले संजय राउत ने ट्वीट करके भी बीजेपी को इशारों-इशारों में निशाने पर लिया। उन्होंने शायराना अंदाज में कहा, ”उसूलों पर जहां आंच आये, टकराना जरूरी है। जो जिंदा हो, तो फिर जिंदा नजर आना जरूरी है। जय महाराष्ट्र।
वहीं इस बीच एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर शिवसेना कहती है कि उनका मुख्यमंत्री बनेगा तो यह बिल्कुल मुमकिन है। शिवसेना अपनी भूमिका एकदम स्पष्ठ करे। हम भी अपनी भूमिका बता देंगे। उन्होंने कहा कि फिलहाल जनता ने हमें विपक्ष में बैठने के लिए चुना है और हम उसके लिए तैयार हैं।
यह भी पढ़ें- सरकार बनाने पर देरी पर शिवसेना ने कहा, यहां कोई दुष्यंत नहीं जिसके पिता जेल में हो, कांग्रेस-NCP के साथ जाने के भी दिए संकेत
इससे पहले सामना में शिवसेना ने एक बार फिर से बीजेपी पर निशाना साधा है। नई गठबंधन सरकार के गठन में सीएम पद को लेकर जारी खींचतान पर शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिवसेना ने लिखा कि बीजेपी को ईडी, पुलिस, पैसा, धाक के दम पर अन्य पार्टियों के विधायक तोड़कर सरकार बनानी पड़ेगी। सामना में लिखा गया कि शिवसेना के बगैर बहुमत होगा तो सरकार बना लो, मुख्यमंत्री बन जाओ। यह सीधा संदेश उद्धव ठाकरे ने दिया।