AIMIM और बसपा के इन नेताओं को कांग्रेस में शामिल कर बोले राजबब्‍बर, देश बचाने के लिए करना होगा संघर्ष

कांग्रेस में शामिल
नए सदस्यों को कांग्रेस में शामिल कर बोलते राजबब्बर। (फोटो-आरयू)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। बुधवार को कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में एआइएमआइएम और बसपा छोड़कर सैकड़ों पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। वहीं नए सदस्‍यों को पार्टी ज्‍वाइन कराने के बाद उन्‍हें बधाई देते हुए राजबब्‍ब्‍र ने कहा कि आप जैसे कार्यकर्ताओं के पार्टी में शामिल होने से संगठन को मजबूती मिलेगी। देश और संविधान को बचाने के लिए आप सभी लोगों को कांग्रेस के साथ मिलकर संघर्ष करना होगा साथ ही पार्टी में आप लोगों को पूरा सम्मान मिलेगा।

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्‍ता ओंकारनाथ सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज कांग्रेस में शामिल होने वालों में प्रमुख रूप से एआइएमआइएम के लखनऊ के पूर्व जिलाध्यक्ष मोहम्मद तौहीद सिद्दीकी के नेतृत्व में नाजिम अंसारी, मोनीश गाजी, शेखुल इस्लाम, नासिर खान, एजाज खान, अमीर अख्तर, मोहसिन इकबाल, इकबाल अशरफ एवं नसीम खान अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए हैं।

यह भी पढ़ें- कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज को लेकर भड़के राहुल, कहा मोदी की हुकूमत में तानाशाही बन गयी पेशा

इसके अलावा बसपा छोड़कर प्रतापगढ़ जनपद के बसपा नेता शिवशंकर भुर्जी, लवकुश, विश्‍वनाथ गुप्ता, धर्मराज, लालती, शीला देवी, छौगहिन, राहुल भुर्जी, दिलीप गौतम, ओम प्रकाश गुप्ता, मुन्नालाल के अलावा बरेली जिले के बीएसपी के नेता प्रकाशचन्द्र भुर्जी, लखनऊ से कमलेश, गुड्डू गुप्ता, मनोहर गुप्ता, सीतापुर से पप्पू, नागेश्‍वर भुर्जी, मोहम्‍मद इशरत अली, अमेठी के ओम प्रकाश भुर्जी, हीरालाल भुर्जी, अभिनन्दन कुमार गुप्ता, रायबरेली के बलराम, विपिन कुमार, वीरेंद्र गुप्ता, अनिल पाण्डेय ने कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी व प्रदेश अध्‍यक्ष राजबब्‍बर पर भरोसा जताते हुए अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्‍यता ग्रहण की है।

यह भी पढ़ें- राफेल डील के विरोध में कांग्रेस ने निकाली पदयात्रा, पुलिस से नोकझोंक, राजबब्‍बर ने बोला हमला

इस मौके पर पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, महिला कांग्रेस की मध्य जोन की अध्यक्ष एवं पार्षद दल की नेता ममता चौधरी, पूर्व आइएएस अफसर अनीस अंसारी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष बोधलाल शुक्ला समेत कांग्रेस के अन्‍य नेता मौजूद रहें।