आरयू इंटरनेशनल डेस्क। मध्य-पूर्व के देशों में अक्सर तनाव बना रहता है। अब ईरान और इजरायल के बीच तनाव पैदा हो गया है, जिसके चलते एयर इंडिया ने भी सतर्कता बरतना शुरू कर दी है। एयर इंडिया ने ईरान के एयरस्पेस से गुजरना बंद कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, एयर इंडिया फ्लाइट्स ने शनिवार (13 अप्रैल) को ईरानी एयरस्पेस से गुजरना बंद कर दिया है।
इससे पहले ईरान और इजराइल के बीच युद्ध की आशंका को देखते हुए विदेश मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी कर भारतीयों को ईरान और इजराइल न जाने की सलाह दी है। दोनों देशों में रहने वाले भारतीयों को भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने का निर्देश दिया। सुरक्षा की दृष्टि से सावधानी बरतने और आवाजाही कम करने का सुझाव दिया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो ईरान अगले 48 घंटों के अंदर इजरायल पर सीधा हमला कर सकता है। दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए सभी देश अपने नागरिकों के लिए गाइडलाइन जारी की है।
दरअसल शुक्रवार को ही ईरान ने इजरायल पर हमले की चेतावनी दी थी। सूत्रों के मुताबिक, यूरोप जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट्स ईरानी एयरस्पेस को छोड़कर लंबे रास्ते से अपने गंतव्य तक पहुंच रही है। इसी महीने की एक तारीख को इजरायल के लड़ाकू विमान ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में स्थित ईरानी वाणिज्य दूतावास पर हमला किया था। इस हमले के बाद ईरान और इजरायल के बीच तनाव बहुत बढ़ गया।
यह भी पढ़ें- एयर इंडिया पर DGCA हुआ सख्त, सुरक्षा उल्लंघन पर लगाया 1.10 करोड़ रुपए का जुर्माना
इस हमले के बाद ईरान के मीडिया ने कहा कि इजरायली हमले में दो जनरल समेत रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स के सात जवानों की मौत हुई है। इसके बाद ईरान ने संकेत दिए थे कि वह कभी भी इजरायल पर हमला कर सकता है। उसके बाद कल यानी शुक्रवार भी इसे लेकर आशंका बढ़ गई कि ईरान इजरायल पर हमला करने वाला है।