आरयू वेब टीम। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की सांसद सुप्रिया सुले ने एयर इंडिया की लगातार देर से चल रही उड़ानों को लेकर नाराजगी जाहिर की है। साथ ही एयरलाइन पर “अविराम देरी” का आरोप लगाते हुए कहा कि यात्री प्रीमियम किराया चुका रहे हैं, फिर भी उन्हें समय पर सेवा नहीं मिल रही है। उन्होंने इस संबंध में नागरिक उड्डयन मंत्री से सख्त कार्रवाई की मांग की।
सुप्रिया सुले ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्टकर कहा, “एयर इंडिया की उड़ानें लगातार देरी से चल रही हैं – यह अस्वीकार्य है। हम प्रीमियम किराया चुकाते हैं, फिर भी उड़ानें कभी समय पर नहीं होतीं। पेशेवर, बच्चे और वरिष्ठ नागरिक, सभी को इस निरंतर कुप्रबंधन का सामना करना पड़ता है। नागरिक उड्डयन मंत्री से अपील करती हूं कि वे इस पर कार्रवाई करें और एयर इंडिया को जवाबदेह ठहराएं।”
यह भी पढ़ें- एयर इंडिया की फ्लाइट में मृत मिला यात्री, लखनऊ एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप
वहीं बताया कि वह एयर इंडिया की फ्लाइट AI0508 में यात्रा कर रही थीं, जो एक घंटे 19 मिनट की देरी से रवाना हुई। उन्होंने इसे एयर इंडिया की उड़ानों में लगातार हो रही देरी का हिस्सा बताया और इस पर कड़ी आपत्ति जताई। आगे कहा, “यह अस्वीकार्य है। माननीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से अनुरोध करती हूं कि वे एयर इंडिया जैसी एयरलाइनों को उनकी बार-बार की देरी के लिए जवाबदेह ठहराने के लिए सख्त नियम लागू करें और यात्रियों को बेहतर सेवा मानक सुनिश्चित करें।”
यह भी पढ़ें- ट्रेन हो या प्लेन, हर जगह यात्री परेशान शिवराज चौहान के मामले पर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा
सुप्रिया सुले की आलोचना के जवाब में एयर इंडिया ने देरी के लिए खेद जताया और इसे “नियंत्रण से बाहर परिचालन संबंधी मुद्दों” का परिणाम बताया। एयरलाइन ने कहा, “आदरणीय मैडम, हम समझते हैं कि उड़ानों में देरी बेहद निराशाजनक हो सकती है, हालांकि कभी-कभी हमारे नियंत्रण से बाहर परिचालन संबंधी समस्याएं होती हैं, जो उड़ानों के कार्यक्रम को प्रभावित कर सकती हैं। आपकी मुंबई जाने वाली उड़ान आज शाम एक घंटे की देरी से रवाना हुई। हमें आपके धैर्य और समझदारी की सराहना है।”
यह पहली बार नहीं है जब एयर इंडिया की उड़ानों की समय पर न उड़ने को लेकर आलोचना हुई है। कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर एयरलाइन की सेवाओं की आलोचना करते हुए इसे “अव्यवस्थित” और “यात्रियों के लिए असुविधाजनक” बताया है।