आरयू वेब टीम। अभिनेता अभिताभ बच्चन व अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब अभिनेत्री व बच्चन परिवार की बहु ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं, जबकि जया बच्चन की कोविड टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। ये जानकारी रविवार को खुद महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दी है।
वहीं कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अमिताभ बच्चन के तीनों बंगलों को सैनिटाइज करके सील कर दिया गया है और बच्चन परिवार को कोविड-19 संबंधी सभी नियमों का पालन करना होगा। साथ ही जलसा के इलाके को कंटेनमेंट जोन भी घोषित कर दिया गया है।
इसके अलावा बच्चन परिवार के कुल 54 कर्मचारियों को क्वारंटीन किया गया है। इनमें से 26 होम क्वारंटीन रहेंगे जबकि अन्य 28 लोग परिवार के सदस्यों के डायरेक्ट कॉन्टेक्ट में थे। हाई रिस्क कॉन्टेक्ट होने की वजह से जलसा और जनक बंगले पर इन लोगों को क्वारंटीन किया गया है।
जबकि नानावटी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल मुंबई के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि अमिताभ बच्चन हल्के लक्षणों के साथ स्थिर हैं और वर्तमान में अस्पताल की आइसोलेशन यूनिट में भर्ती हैं। अमिताभ बच्चन की सेहत की बात की जाए तो, बीते कई सालों से उन्हें अस्थमा, लिवर और किडनी की भी समस्या है। इसके साथ ही अमिताभ की आंख में धुंधलापन भी बढ़ रहा है, जिसके बारे में उन्होंने खुद तीन महीने पहले बताया था। वहीं उन्हें अक्सर हेल्थ चेकअप के लिए नानावती अस्पताल जाना पड़ता है।
यह भी पढ़ें- अनुपम खेर की मां, भाई समेत परिवार के चार सदस्य मिले कोरोना संक्रमित
गौरतलब है कि 77 वर्षीय अमिताभ बच्चन ने खुद संक्रमित होने की जानकारी दी। अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा, “मुझे कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। अस्पताल में शिफ्ट कर रहे हैं। अस्पताल अथॉरिटीज को सूचित कर रहा है। परिवार और बाकी स्टाफ टेस्ट करवा रहे हैं। जांच के नतीजों का इंतजार है। पिछले दस दिनों में जो भी मेरे काफी करीब रहे हैं उन सभी से निवेदन है कि अपना टेस्ट करवा लें।”
इसके बाद अभिषेक बच्चन ने भी अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी ट्वीट करके साझा की। अभिषेक ने अपने ट्वीट में लिखा, “मुझे और मेरे पिता को आज कोरोना पॉजिटिव पाया गया। हम दोनों में ही बहुत हल्के लक्षण पाए गए थे और हमें अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है। हमने सभी जरूरी अथॉरिटीज को इसकी जानकारी दे दी है और हमारे परिवार व बाकी स्टाफ का टेस्ट किया जा रहा है। मैं सभी से निवेदन करता हूं कि धैर्य बनाए रखें और पैनिक नहीं हों। धन्यवाद।”