भारत में खौफनाक हुआ कोरोना से मौतों का आंकड़ा, 24 घंटें में रिकॉर्ड 42 सौ से अधिक लोगों की गयी जान, 3.48 लाख संक्रमित भी मिलें

कोरोना महामारी
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। कोरोना की दूसरी लहर लगातार अपना कहर बरपा रही है। देश में कोरोना के नए मामलों में बीते एक-दो दिनों से कमी देखी जा रही है, लेकिन मौतों की बढ़ते आकड़ों ने सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है।

लॉकडाउन के बावजूद कोरोना से मरने वालों की संख्या से अब लोगों की टेंशन बढ़ती जा रही है। ऐसा पहली बार है जब देश में एक दिन में 4200 से ज्‍यादा लोगों ने इस घातक बीमारी से दम तोड़ा है। वही 24 घंटे मे देश कोरोना के 3.48 लाख से अधिक संक्रमित भी मिले हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 3,48,529 नए मामले सामने आए और इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,33,40,428 हो गए। वहीं इसी अवधी में 4205 लोगों की कोरोना वायरस के चलते मौत होने के बाद कुल मृतक की संख्या बढ़कर 2,54,227 हो गई।

यह भी पढ़ें- कोरोना के विनाश के लिए CM योगी ने गोरखपुर में किया रुद्राभिषेक

दो महीने तक लगातार वृद्धि के बाद उपचाराधीन मामले कम होकर 36,99,665 हो गए, जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.16 प्रतिशत है, जबकि संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 82.75 प्रतिशत है।

वहीं बात की जाए कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्‍य महाराष्ट्र की तो पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 31803 घटकर 5,61, 347 पर आ गए हैं। इस दौरान राज्य में 71,966 और मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़कर 45,41, 391 हो गयी है, जबकि 793 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 77, 191 हो गया है।

यह भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन पर GST वसूलने को लेकर प्रियंका का मोदी सरकार पर निशाना वाह री सरकार! ढूंढ़ लिया आपदा में भी अवसर