अब अजित पवार पर कसा IT का शिकंजा, सीज करेगी हजार करोड़ की संपत्ति

इनकम टैक्स का एक्शन

आरयू वेब टीम। महाराष्ट्र में केंद्रीय एजेंसियों का एक्शन जारी है। पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की गिरफ्तारी के बाद अब महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अजित पावार से जुड़ी पांच संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश जारी कर दिया है, ये संपत्तियां एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की हैं।

आइटी डिपार्टमेंट ने जिन संपत्तयों को सीज करने का नेटिस दिया है उनमें पार्थ पवार का निर्मल ऑफिस है। इसकी मार्केट वैल्यू रकरीबन 25 करोड़ रुपए है। इसके अलावा निलय नाम से गोवा में बना रिसॉर्टमार्केट है जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 250 करोड़ रुपए है। आइटी ने जरंदेश्वर शुगर फैक्ट्री को भी सीज करने का नोटिस भेजा है। इसकी मार्केट वैल्यू करीब 600 करोड़ रुपए है।

यह भी पढ़ें- जैकलीन फर्नांडिस की बढ़ीं मुश्किलें, मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने की पूछताछ

वहीं आईटी ने साउथ दिल्ली में मौजूद एक फ्लैट सीज करने का नोटिस दिया है। इसकी मार्केट वैल्यू 20 करोड़ है। महाराष्ट्र की 27 अलग-अलग जगहों की जमीन को जीज करने का नोटिस अजित पवार को दिया गया है जिसकी करीब 500 करोड़ रुपए है।

बता दें कि बीती देर रात महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया। ईडी ने उन से 100 करोड़ रुपए वसूली मामले में 12 घंटे तक पूछताछ की।

यह भी पढ़ें- मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तीसरे दिन भी आजम खान से ED ने की पूछताछ