मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तीसरे दिन भी आजम खान से ED ने की पूछताछ

मनी लॉन्ड्रिंग

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। जेल में बंद सपा के कद्दावर नेता आजम खान कि मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। मनी लॉड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी )की दो टीमों ने बुधवार को दो चरणों में आकर सांसद से पूछताछ की। विशेष बैरक में जांच का क्रम करीब पांच घण्टे तक चला। इस दौरान सांसद पर दर्ज अभियोग से जुड़े साक्ष्यों को भी खंगाला गया।

आजम खान पर मनी लॉड्रिंग के तहत दो दिनों से ईडी की टीम पूछताछ कर रही है। बुधवार करीब 11 बजे प्रर्वतन निदेशालय की एक टीम सीतापुर पहुंची। जेल अधीक्षक सुरेश कुमार ने ईडी टीम को विशेष बैरक तक पहुंचाया, जहां रामपुर सांसद आजम खां से पूछताछ शुरू की। जांच का क्रम चलने के दौरान ही करीब 12 बजे ईडी की एक और टीम आ गई।

यह भी पढ़ें- सीतापुर जेल पहुंची ED की टीम, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आजम खान से की पूछताछ

इनको भी कारागार अधिकारियों ने विशेष बैरक में पहुंचाया। बैरक में पहुंचकर मनी लॉड्रिंग के दर्ज अभियोग को लेकर तमाम से साक्ष्यों को खंगाला गया। टीम में ईडी के डिप्टी डायरेक्टर चंदन पोगलिया, असिस्टेंट डायरेक्टर व मामले के विवेचक पंकज कुमार त्रिपाठी शामिल थे।

जानकारों की मानें तो जांच के हिस्से में सांसद से अभियोग से जुड़े मामले में कुछ करीबियों के बारे में जानकारी ली गई। सिलसिलेवार हुई जांच में बयान भी दर्ज हुए। दोनों टीमों की जांच का क्रम करीब चार बजे तक चला। शाम करीब चार बजकर सात मिनट पर ईडी की टीम बाहर आई और अपने वाहनों से वापस लखनऊ लौट गई।

यह भी पढ़ें- सरकार को घेरने वाले रिटायर्ड IAS हर्ष मंदर पर ED ने कसा शिकंजा, घर-दफ्तर पर मारा छापा