प्राथमिक विद्यालय में तीन बम मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

स्कूल में बम
फाइल फोटो)।

आरयू वेब टीम। पश्चिम बंगाल के एक स्कूल में आज तीन बम मिलने से हड़कंप मच गया। मामला हुगली जिले के चिनसुराह का है, जहां एक प्राथमिक विद्यालय के परिसर में सोमवार को तीन देसी बम मिलने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। आनन-फानन में बंडेल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने नालडांगा नारायणपुर प्राथमिक विद्यालय के परिसर में स्कूल के समय से पहले बम देखा और पुलिस को सूचित किया। पुलिस अधिकारी ने कहा, “हमने विद्यालय परिसर से तीन बम बरामद किए हैं और यह जांच शुरु की है कि विद्यालय में बम कैसे आए और इसके पीछे कौन है।

यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति दौरे के बीच वाराणसी स्टेशन पर गंगा-सतलज एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप

बता दें कि कुछ महीने पहले बिहार के गया से भी ऐसी खबर आई थी। जहां वजीरगंज प्राथमिक विद्यालय परिसर के करीब दोपहर में बम विस्फोट हुआ था। इस विस्फोट में दो बच्चे जख्मी हो गए थे, जबकि चार बच्चे बम विस्फोट की आवाज से बेहोश हो गए थे।

एसएसपी के मुताबिक बम जर्दा के डिब्बे में था। वहीं गांव वालों का कहना था कि रात के वक्त गांव में दो-तीन विस्फोट हुए थे, जिससे गांव वाले दहशत में आ गए थे।

यह भी पढ़ें- सफेदाबाद रेलवे स्टेशन के पीछे मिला टाइम बम मचा हड़कंप