आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कुकरैल रिवर फ्रंट बनाने के नाम पर अकबर नगर से उजाड़े गए परिवारों को बसंत कुंज में रोजगार, शिक्षा व यातायात समेत अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में लखनऊ मंडलायुक्त रोशन जैकब ने आज खुद ही बसंत कुंज पहुंचकर न सिर्फ विस्थापितों का दर्द सुना, बल्कि उन्हें भरोसा दिलाते हुए भी कहा कि उन लोगों का मूलभूत सुविधाएं देना उनकी जिम्मेदारी है। इस दौरान एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार व नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह समेत अन्य विभागों के अफसर भी मौजूद रहें।
बसंत कुंज के प्रेरणा स्थल स्थित मेडिटेशन हाल में कमिश्नर ने अकबर नगर से हटाए गए परिवारों के सदस्यों से मुलाकात की। जहां परिवार के लोगों ने उन्हें बताया कि किस तरह की दिक्कतों का उन्हें सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें- नहीं टूटेंगे पंत नगर व रहीम नगर में घर, जनता में दहशत फैलाने और सरकार की छवि बिगाड़ने वाले अफसरों पर गिरेगी गाज, सीएम योगी ने खुद किया ऐलान
परिवारों की परेशानी जानने के बाद रोशन जैकब ने अफसरों को निर्देश देते हुए कहा कि बसंत कुंज योजना में शिफ्ट किए गए परिवारों की मूलभूत सुविधाओं में किसी प्रकार की कोई भी कमी नहीं होनी चाहिए। इनकी चिकित्सा व्यवस्था, शिक्षा व्यवस्था, रोजमर्रा की आवश्यकताए, ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था, खाद्यान व्यवस्था, पुलिस चौकी, वेंडिग जोन आदि व्यवस्थाओं को प्राथमिकता पर ध्यान रखते हुए मूल-भूत सुविधा मुहैय्या कराना हमारी जिम्मेदारी है।
लगवाएंगे विस्थापितों की दुकानें: इंद्रजीत सिंह
इस दौरान बैठक में नगर आयुक्त ने कमिश्नर को बताया कि बसंतकुंज योजना में मैन पावर की व्यवस्था कर दी गई है, जो की साफ-सफाई नियमित रूप से करना सुनिश्चित करेंगे। वेंडिंग जोन भी बनाए गए हैं, जिसमें विस्थापित लोगों को आजीविका चलाने के लिए दुकानें लगवाई जाएंगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से भी वेंडिंग जोन वालों को लाभान्वित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- अकबर नगर के विस्थापितों ने प्रदर्शन कर सीएम योगी से लगाई न्याय की गुहार, बच्चों ने पूछा हमारा क्या कसूर
बनाई जाए पुलिस चौकी
महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए इस दौरान कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बसंत कुंज में पुलिस चौकी बनाई जाए। चौकी बनते ही तत्काल चौकी इंचार्ज की भी तैनाती हो जानी चाहिए।
सर्वे करें, एक भी बच्चा न रहे शिक्षा से वंचित
इसके अलावा आशा, एएनएम के लिए सब सेंटर बनाते हुए बच्चों का वैक्सीनेशन प्राथमिकता पर कराया जाए। वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कमिश्नर को बताया कि अकबरनगर के विस्थापित परिवारों के 120 बच्चों का अब तक प्राथमिक विद्यालय में एडमिशन कराया जा चुका है। इस पर रोशन जैकब ने निर्देश दिए कि बसंत कुंज योजना में विस्थापित लोगों के हर घर जाकर सर्वे करा लिया जाये ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा के अधिकार से वंचित न रहे।
स्थापित करे राशन की दुकान व कार्ड
इसके अलावा मंडलायुक्त ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया कि कोटेदार का चयन कर राशन की दुकान बसंत कुंज योजना में स्थापित करें। साथ ही इसके लिए पात्र लाभार्थियों के तत्काल राशन कार्ड बनवाएं।
पीने के लिए मिलना चाहिए साफ पानी
वहीं कुछ जगाहों पर साफ पानी नहीं मिलने की शिकायत पर कमिश्नर ने संबंधित अफसरों को निर्देश दिया कि पेयजल के मानकों की टेस्टिंग करा ली जाए जिससे पीने के साफ पानी सप्लाई सुनिश्चित हो सके।