प्रधानमंत्री आवास के आवंटियों को तीन लाख 20 हजार का लोन दिलाने के लिए एलडीए ने लगवाया कैंप, पहले दिन आए 120 आवेदन

प्रधानमंत्री आवास लोन
आवंटियों को लोन की जानकारी देते बैंक के अधिकारी व कर्मी।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। एलडीए उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के निर्देश पर प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के आवंटियों की सुविधा के लिए मंगलवार को एलडीए में स्‍पेशल कैंप बैंक की ओर से लगाया गया। कैंप के पहले 120 आवंटियों ने लोन के लिए आवेदन किया। लोन दो दिन और चलेगा। आज से शुरू किए गए विशेष शिविर में बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों द्वारा आवंटियों को होम लोन से जुड़ी जानकारियां भी दी गई। वहीं योजना के लिए बैंक की ओर से तीन लाख 20 हजार रुपये तक का लोन दिया जा रहा है।

उल्‍लेखनीय है कि एलडीए ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शारदानगर तथा बसंतकुंज योजना में करीब साढ़े चार हजार मकान बनाए हैं। इन भवनों की कीमत 6.50 लाख रूपये है, जिसमें सरकार द्वारा प्रत्येक लाभार्थी को 2.50 लाख रूपये का अनुदान दिया जा रहा। वहीं लाभार्थियों को अपनी तरफ से लगभग 4.00 लाख रूपये जमा करने हैं।

यह भी पढ़ें- LDA के वित्‍त नियंत्रक पर लगा रिश्‍वतखोरी का आरोप, ठेकेदार ने की शिकायत, घूस नहीं मिलने पर FC ने रोका प्रधानमंत्री आवास का भुगतान, सात महीने से काम बंद

पूर्व में कई लाभार्थियों द्वारा चार लाख रूपये जमा करने में असमर्थता जताते हुए एलडीए वीसी अक्षय त्रिपाठी से मुलाकात कर इस समस्या का समाधान कराने की अपील की गई थी। इसको ध्यान में रखते हुए उपाध्यक्ष ने बैंकों के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। जिसमें एक ही पटल पर समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए लाभार्थियों को गृह ऋण दिलाने का फैसला लिया गया।

यह भी पढ़ें- हमारा प्रयास कि प्रधानमंत्री की मंशा के तहत 2022 तक हर गरीब को उपलब्ध कराया जाय आवास: CM योगी

इसी क्रम में बैंक ऑफ इंडिया द्वारा आज से प्राधिकरण भवन में लोन शिविर का आयोजन शुरू किया गया है, जो आठ व नौ दिसंबर को भी चलेगा। कैंप में बैंक कर्मियों के अलावा प्राधिकरण के अधिकारी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- BJP विधायक ने CM से कि LDA के इंजीनियर पर कार्रवाई की मांग, कहा प्रधानमंत्री आवास के लिए ठेकेदार से मांगा जा रहा पैसा

एलडीए के ओएसडी डी.के सिंह ने बताया कि इस तीन दिवसीय शिविर के पहले दिन 184 आवंटियों ने लोन के लिए संपर्क किया था। इस दौरान 120 आवंटियों ने पूर्ण दस्तावेज जमा करके होम लोक के लिए आवेदन किया है।

वहीं बैंक ऑफ इंडिया के मार्केटिंग हेड अमरीश तिवारी ने बताया कि इस योजना के आवंटियों को 3.20 लाख रूपये तक का गृह ऋण दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- BJP विधायक ने CM से कि LDA के इंजीनियर पर कार्रवाई की मांग, कहा प्रधानमंत्री आवास के लिए ठेकेदार से मांगा जा रहा पैसा