आरयू वेब टीम। तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन की ओर से नियुक्ति के बाद एआइएमआइएम विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के तौर पर शपथ ली। फायर ब्रांड नेता अकबरुद्दीन को तेलंगाना का प्रोटेम स्पीकर बनाने पर भाजपा ने विरोध जताया है।
इस बीच भाजपा के सभी विधायकों ने आज शपथ लेने से इंकार कर दिया। तेलंगाना बीजेपी प्रमुख जी किशन रेड्डी ने कहा है कि हम मांग करते हैं कि विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव इस प्रोटेम स्पीकर के साथ नहीं होना चाहिए। हम यही बात राज्य के राज्यपाल को भी बताएंगे।
जी किशन रेड्डी ने हैदराबाद में एक प्रेसवार्ता में कहा, ‘हमने आठ सीटें जीती हैं और राज्य में 14 प्रतिशत वोट प्रतिशत तक पहुंच गए हैं। एक वरिष्ठ नेता को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त करने की एक परंपरा है, हालांकि कांग्रेस ने एआइएमआइएम के साथ अपने समझौते के कारण अकबरुद्दीन ओवैसी को इस पद पर नियुक्त किया है।
यह भी पढ़ें- तेलंगाना के नए CM बने रेवंत रेड्डी, उप मुख्यमंत्री मल्लू भट्टी समेत 11 मंत्रियों ने भी ली शपथ
बता दें कि प्रोटेम स्पीकर आमतौर पर सदन के सबसे वरिष्ठ विधायक को नियुक्त किया जाता है। उनका काम नए विधायकों को शपथ दिलाना और विधानसभा स्पीकर का चुनाव करवाना होता है। वैसे तो पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर सबसे वरिष्ठ विधायक हैं, मगर वह अस्पताल में भर्ती हैं, इसीलिए चंद्रयानगुट्टा विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने वाले अकबरुद्दीन ओवैसी को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया।