आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से बगावत कर राज्यसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में वोट डालने वाले सपा के बागी विधायकों को भाजपा सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, चुनावी मौसम में बसपा के आकाश आनंद को वाइ प्लस व अपना दल की अनुप्रिया पटेल को जेड कैटेगरी की सुरक्षा देने के बाद अब सरकार ने अयोध्या की गोसाईगंज सीट से सपा विधायक अभय सिंह, सपा विधायक मनोज कुमार पांडे, विधायक विनोद चतुर्वेदी को मोदी सरकार ने वाइ श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई है। अब विधायकों की सुरक्षा में सीआरपीएफ के कमांडो तैनात रहेंगे।
विधायकों के आवास पर सीआरपीएफ के पांच कमांडो मुस्तैद रहेंगे, जबकि एक कमांडो उनके साथ चलेगा। दरअसल राज्यसभा चुनाव के दौरान विधायक राकेश सिंह, मनोज पाण्डेय, विनोद चतुर्वेदी, राकेश पांडे ने समाजवादी पार्टी के खिलाफ वोट किया था। ऐसे में संभावना जताई जा रही थी कि सभी विधायक भाजपा में शामिल हो सकते है, लेकिन अभी तक कोई भी विधायक भाजपा ने शामिल नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें- आकाश आनंद के बाद अपना दल की अनुप्रिया पटेल को मिली Z कैटेगरी की सुरक्षा
विधानसभा में समाजवादी पार्टी के चीफ व्हिप मनोज पांडेय ने पार्टी के सभी दायित्वों से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद मनोज पांडेय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की, हालांकि संभावना जताई जा रही थी कि भाजपा में कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। फिलहाल उन्हें भारी-भरकम सुरक्षा मिल गयी है।