अखिलेश की मांग, ‘अग्निवीर’ के तथाकथित फायदे गिनवाने वाले अपने सदस्यों की सूची जारी करे भाजपा

अखिलेश यादव

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर यूपी सहित पूरे देश में हल्लाबोल जारी है। इसी बीच राजनीतिक बयानबाजी भी हो रही है। विपक्षी दल सरकार को घेर रहे हैं। मंगलवार को अखिलेश यादव ने ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर भाजपा और नौकरी का वादा करने वाले उद्योगपतियों पर निशाना साधा है।

अखिलेश ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि ‘भाजपा जिस तरह अपने समर्थकों से ‘अग्निवीर’ के तथाकथित फायदे गिनवाने में लगी है, उससे अच्छा होगा कि भाजपा अपने उन सदस्यों-समर्थकों की सूची जारी करे जो इस योजना में अपने बच्चों को भेज रहे हैं। प्रवचन देने से अच्छा है भाजपाई ख़ुग उदाहरण पेश करें। भाजपा युवाओं का अपमान बंद करे।

यह भी पढ़ें- अग्निपथ स्‍कीम के विरोध के बीच आनंद महिंद्रा ने किया अग्निवीरों को नौकरी देने की घोषणा

वहीं  अपने एक अन्य ट्वीट में सपा सुप्रीमो ने कहा कि ‘अग्निवीरों को भविष्‍य में अपनी कंपनियों और कार्यालयों में नौकरी देने का जो भावी वादा बड़े-बड़े लोग कर रहे हैं, उनके ‘उस वादे’ पर युवा भरोसा कर सकें, इसके लिए हम ऐसा वादा करने वालों का सहयोग करना चाहते हैं। उन्‍हें आज के सेवानिवृत सैनिकों की सूची तत्‍काल भेज रहे हैं। वो उन सेवानिवृत सैनिकों को तुरंत अपनी कंपनियों और कार्यालयों में नौकरी देकर अपने वादे की सत्‍यता और गंभीरता अभी साबित करें, जिससे भावी अग्निवीर उन पर चार साल बाद भरोसा कर सकें। भरोसा ‘कथनी’ नहीं, ‘करनी’ से पैदा होता है।’

यह भी पढ़ें- अग्निपथ योजना के खिलाफ अखिलेश-मायावती व जयंत चौधरी ने साधा भाजपा सरकार पर निशाना