सोनभद्र नरसंहार: अखिलेश का योगी पर पलटवार, अपनी नाकामी से हटाइये पर्दा, असलियत चल जाएगी पता

कोरोना संकट

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। रविवार को सोनभद्र नरसंहार के लिए सपा व कांग्रेस को जिम्‍मेदार बताने पर सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्‍यनाथ पर पलटवार किया है। अखिलेश ने योगी से पूछा है कि विपक्ष की आड़ में वो क्‍या–क्‍या छुपाएंगे।

आज मुख्‍यमंत्री द्वारा सोनभद्र पहुंचकर पीड़ितों का हाल जानने के बाद सोनभद्र नरसंहार के लिए सपा के नेताओं को जिम्‍मेदार ठहराने व सजा भुगतने के लिए तैयार रहने वाले बयान दिए जाने के बाद यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने उनपर सोशल मीडिया के माध्‍यम से पलटवार किया।

संबंधित खबर- खून से लाल हुई UP, जमीन विवाद में सोनभद्र में गोली बरसाकर तीन महिलाओं समेत दस की हत्या, 25 घायल

अखिलेश ने अपने अधिकारिक ट्विटर एकाऊंट से ट्विट करते हुए कहा कि सरकार के पास हर बात का एक ही जवाब है, विपक्ष। अखिलेश ने सीएम से सवाल करते हुए आगे लिखा कि विपक्ष की आड़ में क्या-क्या छुपाएंगे मुख्यमंत्री जी? साथ ही अखिलेश ने सीएम को सलाह देते हुए सोशल मीडिया के माध्‍यम से उनसे कहा कि अपनी नाकामी से पर्दा हटाइये, असलियत पता चल जाएगी।

विपक्ष ही हर चीज के लिए जिम्‍मेदार है तो…

इतना ही नहीं अखिलेश ने आज आगे ये भी कहा कि अगर सही में विपक्ष ही हर चीज के लिए जिम्‍मेदार है तो विपक्ष को हुकूमत करने दीजिए। वहीं अंत में सपा अध्‍यक्ष ने सीधे तौर सीएम को जिम्‍मेदार बताते हुए  कहा कि सोनभद्र की घटना आप की घोर विफलता का सबूत है।

पूरा मामला जानने के लिए यहां क्लिक करें- सोनभद्र नरसंहार: पीड़ितों से मिलने पहुंचे CM योगी ने घटना के लिए सपा-कांग्रेस को ठहराया जिम्‍मेदार, की घोषणाएं