अखिलेश का प्रधानमंत्री के नमामि गंगे प्रोजेक्‍ट पर तंज, नकली सफाई को पहनाया जा रहा झूठ का चश्मा

अखिलेश यादव
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो,लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘नमामि गंगे’ प्रोजेक्ट पर तंज कसा है। सपा सुप्रीमो ने कहा कि नकली सफाई को झूठ का चश्मा पहनाया जा रहा है।

अखिलेश यादव ने आज सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्वीट कर प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि सुना है प्रधान जी गंगा की स्वच्छता व प्रदूषण मुक्ति के लिए कानपुर में बड़ी बैठक कर रहे हैं। वहां निरीक्षण के समय फिर से गंगा में गिरने वाले नालों का मुख मोड़कर ‘नकली सफाई’ को झूठ का चश्मा पहनाया जाएगा। उन्‍होंने पीएम मोदी को सलाह दी है कि प्रधान जी पहले भ्रष्टाचार का गोमुख साफ करें तब कानपुर पहुंचें।

यह भी पढ़ें- योगी ने प्रधानमंत्री की महात्‍वाकांक्षी योजन नमामि गंगे का लिया जायजा, पहली सेल्फी भी ली

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री चकेरी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद हेलीकॉप्टर से चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्‍वविद्यालय पहुंचे। यहां सबसे पहले उन्होंने चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर नमन किया। इसके बाद उन्होंने नमामि गंगे मिशन के तहत लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

रेप पीड़िता के परिजन से मिलने उन्नाव पहुंचे अखिलेश

वहीं आज अखिलेश यादव उन्नाव में बलात्कार के बाद जलाई गयी पीड़िता के परिजन से मिलने के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बेटी को न्याय दिलाने के लिए हमारी पार्टी संघर्ष करेगी। अखिलेश यादव शनिवार दोपहर बाद उन्‍नाव पहुंचे। यहां पर उन्‍होंने बीते पांच दिसंबर को जिंदा जलाई गयी युवती के परिजन से मुलाकात कर उन्‍हें सांत्‍वना दी और परिवार को न्‍याय दिलाने का भरोसा दिलाया।

सरकार ने पीड़िता को जान बचाने नहीं, अपनी जान छुड़ाने के लिए भेजा था दिल्ली

सपा अध्यक्ष ने बलात्कार पीड़िता के पिता से बातचीत में स्थानीय प्रशासन द्वारा की जा रही कार्यवाही के बारे में भी जानकारी ली। इलाज के लिए दिल्‍ली भेजने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि सरकार ने पीड़िता को उसकी जान बचाने के लिए नहीं अपनी जान छुड़ाने के लिए दिल्ली भेजा था। यहां पर राजनीति न हो, इसलिए दिल्ली भेजा। सपा मुखिया ने कहा कि हमारी जिम्मेदारी बनती है कि परिवार को न्याय मिले। जो दोषी हैं, उनको कड़ी से कड़ी सजा मिले।

यह भी पढ़ें- अखिलेश ने उन्‍नाव कांड पर योगी सरकार से मांगा सामूहिक इस्‍तीफा