आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई 5जी सेवा को लेकर तंज कसा है। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा तो देश की जनता को पहले से ही ये सेवा दे रही है। इस दौरान सपा प्रमुख ने 5जी सेवा को गरीबी, घोटाले, घपले, घालमेल और गोरखधंधे से जोड़ते हुए उसकी एक नई परिभाषा दी है।
अक्सर भारतीय जनता पार्टी और सरकार की आलोचना करने वाले अखिलेश यादव ने पीएम मोदी द्वारा शुभारंभ किये गये नई फाइवजी तकनीकि के विषय में अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ट्वीट करते हुए कहा, “भाजपा के राज में जनता को फाइवजी पहले से ही मिल रहा है। जी=गरीबी, जी=घोटाला, जी=घपला, जी=घालमेल, जी=गोरखधंधा”
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के राज में जनता का वास्ता केवल गरीबी, भूखमरी और घोटाले से हो रहा है और सरकार प्राइवेट सेल्युलर सर्विस प्रोवाइडर की उपलब्धियों को भी अपना बनाकर पेश कर रही है। यादव ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में जनता महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है और सरकार दूसरों की उपलब्धियों पर अपनी पीठ थपथपाने का काम कर रही है।
यह भी पढ़ें- देश में 5G सेवाओं की शुरूआत कर बोलें प्रधानमंत्री मोदी, हमारी सरकार के प्रयासों से भारत में डेटा की कीमत बहुत कम, नहींं मचाया इसका हल्ला
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में फाइवजी सेवा की शुरूआत की। एयरेटल की ओर से दी जा रही यह फाइवजी सेवा आज से देश के 13 शहरों में शुरू हो गई है। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि भारत सरकार साल 2023 तक इस सेवा का विस्तार पूरे देश में करने की योजना पर तेजी से काम कर रही है।
फाइवजी सेवा की शुरूआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 कहा कि फाइवजी सेवा अल्ट्रा-हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा प्रदान करेगी। फाइवजी सेवा से भारतीय समाज को एक नई परिवर्तनकारी शक्ति मिलेगी और इसके माध्यम से लोग नये आर्थिक अवसरों का लाभ उठा सकेंगे।