अखिलेश का सीएम योगी पर पलटवार, ‘कालीन भैया हो या कोडीन भैया’ सब पर चलना चाहिये बुलडोजर

अखिलेश यादव
प्रेसवार्ता में बोलते अखिलेश यादव।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को कोडिन कफ सीरप मामले में सीएम योगी आदित्‍यनाथ के बयान पर पलटवार किया है। अखिलेश ने मांग करते हुए कहा अगर सरकार सच में माफियाओं के खिलाफ है, तो जिन-जिन लोगों की तस्वीरें मेरे साथ दिखाई जा रही हैं, उनके घरों पर भी बुलडोजर चलना चाहिए। चाहे ‘कालीन भैया’ हो या ‘कोडीन भैया’, इस अवैध धंधे में शामिल हर व्यक्ति पर एक समान कार्रवाई होनी चाहिए।

लखनऊ में समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जिसकी तस्वीर दिखाई है उसका कई हजार वर्ग फिट में घर है। घर का वैल्यूयेशन करने गए अफसर डर से भाग गये। यह माफियाओं और अधिकारियों का गठजोड़ है। सरकार और मुख्यमंत्री जिन्हें समाजवादी पार्टी का बता रहे है वे चाहे कोडीन भैया हो या कालीन भैया सब पर बुलडोजर चलना चाहिए।

वहीं सपा मुखिया ने शेर के जरिए मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि अपना चेहरा न पोछा गया आपसे, आईना बेवजह तोड़कर रख दिया। साथ ही कटाक्ष करते हुए कहा कि, जो घटनाक्रम चल रहा है कोडिन को लेकर इसमें बहुत महत्वपूर्ण बात है जो सरकार छिपा रही है। 36 जिलों में 118 से अधिक एफआइआर और यूपी में कफ सिरप का काला कारोबार चल रहा था। कई तस्वीरें दिखाई जा रही है, तो अगर हम तस्वीरों को ही ठीक मान लें और मेरे साथ खड़ा होने वाला ही माफिया है। तो मेरी तस्वीर तो मुख्यमंत्री के साथ भी है। मेरी तस्वीर डिप्टी सीएम के साथ भी है। मैं मजबूरी समझ सकता हूं।

माफियाओं को मुख्यमंत्री और सरकार का संरक्षण

योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए अखिलेश ने कहा कि कोडीन कफ सिरप मामले में आरोपितों और माफियाओं को मुख्यमंत्री और सरकार का संरक्षण मिला हुआ है। कोडीन मामले में सरकार तमाम महत्वपूर्ण बाते छिपा रही है। यह अन्तर्राष्ट्रीय रैकेट है। इसमें 700 कम्पनियां शामिल होने की बात सामने आ रही है। अगर पूरे घटनाक्रम को देखा जाय तो पता चलता है कि यह जहरीले और नशीले कफ सिरप का बहुत बड़ा मामला है। अखबारों की खबरों के जरिए सच्चाई सामने आयी। खबरे छपी कि उत्तर प्रदेश में ट्रक पकड़े जाने से कफ सिरप के अन्तर्राष्ट्रीय रैकेट का पता चला। चूने के बोरे के आड़ में चार ट्रको में बंग्लादेश जा रहा 3.5 करोड़ रूपये का कफ सिरप पकड़ा गया।

यह भी पढ़ें- कोडीन कफ सिरप कांड: बर्खास्‍त सिपाही आलोक सिंह की आलीशान कोठी समेत ED ने की 25 ठिकानों पर छापेमारी

अखिलेश यादव ने कहा कि अगर किसी प्रदेश का मुख्यमंत्री और उसके साथ खड़े लोग, जो सीएम को पसंद नहीं करते है वे सब मिलकर झूठ बोले तो कल्पना कर सकते है कि प्रधानमंत्री जी के क्षेत्र में कितना बड़ा रैकेट चल रहा होगा। बड़ा सवाल है कि प्रधानमंत्री जी के संसदीय क्षेत्र से इतना बड़ा नकली और जहरीला कफ सिरप का रैकेट चल रहा था। यह हजारों करोड़ का अन्तर्राष्ट्रीय मामला है। जब ये खुद फंसने लगे तो एक तस्वीर दिखाकर समाजवादी पार्टी पर आरोप लगा रहे है।

पुलिस आवाज दबाने के लिए बजाती दिखी सीटी

इस दौरान सपा सुप्रीमो ने कहा कि पूर्व आइपीएस अमिताभ ठाकुर कुछ बात रखना चाहते थे, लेकिन पुलिस उनकी आवाज दबाने के लिए सीटी बजाती दिखी है। सरकार अन्याय कर रही है। पूर्व विधायक दीपक यादव को कुछ फर्जी चीजें दिखाकर जेल भेज दिया। इसी तरह विधायक रमाकांत यादव पर पुराना केस निकाल कर जेल भेजा। मोहम्मद आजम खान साहब पर झूठे मुकदमे लगाकर जेल भेजा। उत्तर प्रदेश में अन्याय चरम पर है। किसी को न्याय नहीं मिल रहा है। इस सरकार में हिन्दुस्तानियत पर आपातकाल चल रहा है।

यह भी पढ़ें- कोडीन कफ सिरप मामले पर बोले CM योगी, समाजवादी पार्टी से हर माफिया के संबंध