आरयू ब्यूरो, लखनऊ। जय प्रकाश नारायण जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण को लेकर लखनऊ में सियासी बवाल मचा रहा। अखिलेश यादव को जेपीएनआइसी जाने से रोकने के लिए घर से लेकर जेपीएनआइसी तक लगाई गई नाकेबंदी के बाद योगी सरकार के खिलाफ सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान अखिलेश यादव ने अपने आवास के बाहर लोक नायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही सपा मुखिया ने नीतीश कुमार से एनडीए से हटने की अपील की है।
यह भी पढ़ें- एलडीए ने जड़ा ताला तो JPNIC का गेट फांद अंदर पहुंचे अखिलेश, जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
सपा अध्यक्ष अखिलेश ने कहा कि बहुत से समाजवादी लोग सरकार में हैं जो सरकार को चला रहे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जय प्रकाश नारायण आंदोलन से निकले हैं। यह नीतीश कुमार के लिए उस सरकार से समर्थन वापस लेने का मौका है जो समाजवादियों को जय प्रकाश नारायण की जयंती पर श्रद्धांजलि देने की अनुमति नहीं दे रही है।
इस मौके पर अखिलेश यादव ने घर के बाहर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि हम जय प्रकाश नारायण जी की जयंती मनाते हैं। ये सरकार हमें उन्हें माला पहनाने से रोकने की कोशिश कर रही है, लेकिन हमने सड़क पर ऐसा किया।
संग्रहालय को बेचने की कर रहे साजिश
साथ ही योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा वे जेपीएनआइसी को बेचने की साजिश कर रहें इसलिए ही जेपीएनआइसी को कल रात ही सील करा दिया गया। जरा सोचिए कि जो सरकार जय प्रकाश नारायण के सम्मान में बनाए गए संग्रहालय को बेचने की कोशिश कर रही है, आप कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि वे संविधान की रक्षा करेंगे।
…तो ये बैरिकेड्स समाजवादियों को नहीं रोक पाते
आगे कहा कि ये सरकार गूंगी, बहरी और अंधी है। आज रामनवमी है और देखो आज ये कैसा अधर्म कर रहे हैं, अगर आज त्योहार नहीं होता तो ये बैरिकेड्स समाजवादियों को नहीं रोक पाते।
भाजपा ने हर अच्छा काम रोका
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जयप्रकाश नारायण की जयंती के दिन जेपीएनआइसी के म्यूजियम में जाकर उनकी जयंती मनाते हैं, लेकिन पता नहीं क्या कारण है कि आज सरकार हमें रोक रही है। माल्यार्पण नहीं करने दे रही है। भाजपा ने हर अच्छा काम रोका है, लेकिन आज हम लोग सड़क पर खड़े होकर अगर जयप्रकाश नारायण को याद भी कर रहे हैं तो ये सरकार हमें रोकना चाहती है कि हम माल्यार्पण न करें, लेकिन हम लोगों ने यहां सड़क पर ही माल्यार्पण कर दिया।
यह भी पढ़ें- #JPNIC: करोड़ों खर्च, फिर भी LDA की कारस्तानी से भारत रत्न JP का म्यूजियम बना तंदूर, अब दस लोग भी नहीं आते, तस्वीरों में देखें बदहाली
प्रवेश रोकने के लिए लगाई टिन की चादर
दरअसल कल रात ही अखिलेश यादव को रोकने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण ने टीन शेड गेट के बाहर लगवा दिए थे। जानकारी होने पर अखिलेश यादव गुरुवार रात ही जेपीएनआइसी पहुंचे थे और प्रवेश रोकने के लिए टिन की चादरों के पीछे मुख्य द्वार बंद करने के लिए योगी सरकार की आलोचना की थी। वहीं आज अखिलेश यादव के घर से लेकर पूरी रोड़ पर बैरिकेडिंग और भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया।