अखिलेश ने कहा, किसानों के साथ योगी सरकार कर रही सौतेला व्‍यवहार

अखिलेश यादव

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने किसानों की समस्‍याओं के लिए आज योगी सरकार को जिम्‍मेदार ठहराया है। अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार किसानों की उपेक्षा कर रही है। जब से भाजपा सरकार सत्‍ता में आई है उसका किसानों के साथ सौतेला व्यवहार जारी है।

गुरुवार को अपने एक बयान में सपा सुप्रीमो योगी सरकार पर आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने समाजवादी सरकार के दौरान किसानों के हित में किए कार्यों को रोक दिया। मंडियों का काम पूरा नहीं करने दिया। किसानों से जुड़ी योजनाओं को बजट नहीं दिया।

यह भी पढ़ें- वीडियो शेयर कर अखिलेश ने कहा, महाकुंभ की तैयारियों में फेल है योगी सरकार तो हम भेजे अपने समर्पित कार्यकर्ता

समाजवादी सरकार एक्सप्रेस-वे के किनारे मंडियों का निर्माण करा रही थी जिससे किसानों को उनकी फसल की उपज की अच्छी कीमत मिलती, लेकिन भाजपा सरकार ने द्वेषभावना के चलते काम पूरा नहीं होने दिया। कन्नौज के ठठिया में आलू मंडी का काम हो या कन्नौज के काऊ मिल्क प्लांट का कार्य। भाजपा ने अपनी नकारात्मक कार्य प्रणाली से विकास कार्यों में रोड़ा अटकाया।

ठंड में गायें मर रही, भाजपा को लगेगा पाप

हमला जारी रखते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने काऊ मिल्क प्लांट लगवाया था, लेकिन प्लांट को न खोलकर भाजपा ने अपनी नकारात्मक राजनीति को जाहिर कर दिया। काऊ मिल्क प्लांट का कार्य पूरा होने से हजारों दुग्ध किसानों को लाभ मिलता और लाखों बच्चों को सही पोषण मिलता। गोवंश का सम्मान समाजवादी सरकार में हुआ। भाजपा सरकार में तो गोवंश की दुर्दशा है। सरकारी गौशालाओं में गायों को चारा-पानी तक नहीं मिल रहा। ठंड में गायें मर रही हैं। इसका पाप भी भाजपा के लोगों को लगेगा।

यह भी पढ़ें- सपा विधायक पूजा पाल मांग रहीं भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट