आरयू ब्यूरो, लखनऊ। भीषण गर्मी व लू से राजधानी लखनऊ समेत लगभग पूरे उत्तर प्रदेश में लोगों की मौत हो रही हैं। इस बीच सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा है कि योगी सरकार में उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं, जनता को समय से इलाज नहीं मिल रहा है और मौसम की मार व लू लगने से लगातार लोगों की मौत रही है।
बुधवार को अपने एक बयान में यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि इस मौसम में बुखार और संक्रामक बीमारियां बढ़ रही है। सरकारी अस्पतालों में मरीजों को दवा, इलाज नहीं मिल रहा है। बड़ी संख्या में मरीज निजी अस्पतालों में इलाज कराने पर मजबूर हैं जहां उनके पैसों की लूट हो रही है।
अखिलेश यादव ने कहा कि राजधानी लखनऊ, गाजियाबाद समेत तमाम जिलों में लोगों की गर्मी लू से मरने की खबरें आ रही है। सरकार का लोगों के दवा-इलाज और स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने पर कोई ध्यान ही नहीं है।
सरकार ने बर्बाद किया एम्बुलेंस सेवा
योगी सरकार पर हमला जारी रखते हुए सपा सुप्रीमो ने कहा कि योगी सरकार ने समाजवादी सरकार में शुरू की गयी 108 और 102 एम्बुलेंस सेवा बर्बाद कर दिया। प्रदेश के विभिन्न जिलों में मेडिकल कॉलेज के नाम पर सिर्फ अधूरी बिल्डिंग खड़ी है। वहां न डॉक्टर है और न पैरा मेडिकल स्टाफ और न कोई सुविधा। भाजपा सरकार ने लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है। प्रदेश के कई मेडिकल कॉलेज तक सरकार की उदासीनता के शिकार हैं। बदायूं में समाजवादी सरकार में निर्मित बदायूं मेडिकल कॉलेज बीजेपी सरकार की उदासीनता और बेरुखी के चलते बदहाल हो गया है। यहां मासूम नवजातों की मौतों का सिलसिला जारी है, इलाज की कोई सुचारू व्यवस्था नहीं।
यह भी पढ़ें- भीषण गर्मी की चपेट में यूपी, मौसम विभाग ने वाराणसी-जौनपुर समेत कई जिलों में जारी किया अलर्ट
आज आरोप लगाते हुए अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार विकास नहीं विध्वंस करती है। समाजवादियों ने जो काम किये थे उनको बिगाड़ना ही भाजपा का मुख्य काम हो गया है। भाजपा सरकार से जनता का भरोसा खत्म हो गया है। भाजपा सरकार पूरी तरह से विफल है।