जयंती पर जनेश्‍वर मिश्र को याद कर बोले अखिलेश, समाजवादी सिद्धांतों से ही कम हो सकती है बेरोजगारी-महंगाई

अखिलेश यादव
मीडिया से बात करते अखिलेश यादव।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मंगलवार को जनेश्‍वर मिश्र की जयंती के मौके पर आज जनेश्‍वर मिश्र पार्क पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। सपा मुखिया ने बेरोजगारी, महंगाई, जमीन कब्जे, और प्रशासनिक भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को उठाते हुए कहा कि इन समस्याओं का समाधान केवल समाजवादी सिद्धांतों से ही संभव है। साथ ही अखिलेश ने योगी सरकार पर माफिया संरक्षण, नकली वोटर आइडी बनाने और नदियों की सफाई के बजट को हड़पने के गंभीर आरोप भी लगाएं हैं।

जनेश्‍वर मिश्रा को याद करते हुए आज अखिलेश ने कहा कि जनेश्‍वर मिश्र जी ने जीवनपर्यंत समाजवादी आंदोलन को मजबूत किया। डॉ. राम मनोहर लोहिया, छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र जी और नेताजी ने जो समाजवादी रास्ता दिखाया था, उसी से देश और समाज में खुशहाली आयेगी समाजवादी सिद्धांतों और कार्यक्रमों से हर वर्ग को सम्मान मिलेगा। हमारे नेताओं ने हम समाजवादियों को जो विचारधारा दी है, हम सबकी जिम्मेदारी है, उसे और आगे लेकर जाएं। समाजवादी सिद्धांतों पर चलकर देश मजबूत होगा। देश की सीमाएं मजबूत होगी। आज हम जनेश्‍वर मिश्र के जन्मदिन पर उनके संघर्षों को याद कर रहे हैं। हम सभी संकल्प लेते हैं कि समाजवादी रास्ते पर चलकर जनता की सेवा करेंगे।

मीडिया से बात करते हुए यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि बेरोजगारी और महंगाई समाजवादी सिद्धांतों से ही कम हो सकती है। वस्त्र बदलने से कुछ नहीं बदलता, न ही कोई लाभ मिलता है।उन्होंने भाजपा पर जनता के बुनियादी सवालों से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया और कहा कि सरकार के पास विकास के नाम पर दिखाने को कुछ नहीं है।

इस दौरान सवाल उठाया कि “प्रदेश का सबसे बड़ा माफिया कौन है? जो शिक्षा के खिलाफ है, वही सबसे बड़ा माफिया है।” उन्होंने दावा किया कि यूपी के सभी तालाबों पर भाजपा ने कब्जा कर लिया है और आयोध्या, बनारस, लखनऊ की जमीनों की रजिस्ट्री भी संदिग्ध तरीके से कराई गई है। भाजपा बताए कि भारत का क्षेत्रफल पहले कितना था और अब कितना है। जिस दिन ये जवाब देंगे, हम भी तिरंगा लेकर निकलेंगे।”

वहीं अखिलेश ने पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) पाठशाला को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “अंग्रेजों ने भी पढ़ाई को लेकर किसी पर एफआइआर नहीं कराई, लेकिन ये सरकार सोचती है कि पुलिस से पीडीए पाठशाला बंद हो जाएगी। हम समाजवादी संकल्प लेते हैं कि जब तक सरकार स्कूलों में शिक्षक और प्रिंसिपल नहीं पहुंचाती, पीडीए पाठशाला और ट्यूशन चलती रहेंगी।” सपा सुप्रीमो ने मुख्यमंत्री से पाठशालाओं की स्थिति देखने की सलाह दी और याद दिलाया कि उनकी सरकार ने अभिनव-संस्कृति स्कूल खोला था।

अह भी पढ़ें- अखिलेश का बड़ा आरोप, निजीकरण के लिए योगी सरकार ने ही जानबूझकर की बिजली व्यवस्था चौपट

इसके अलावा उमर अंसारी के जेल भेजे जाने पर अखिलेश ने कहा, “झूठा मुकदमा लिखकर उमर को जेल भेजा गया। बलिया से निकला पत्र इनकी सोच को बताता है। ये सरकार बुनियादी सवाल न पूछे जाने के लिए ऐसा करती है।” उन्होंने प्रयागराज बाढ़ से पीड़ित लोगों का भी जिक्र किया और सरकार से राहत की मांग की। साथ ही अखिलेश ने चुनाव आयोग पर बेईमानी का आरोप लगाया और कहा, “चुनाव में कैमरे में कैद है कि पुलिस वोट डलवाने में लगी थी, लेकिन आयोग ने कार्रवाई नहीं की। उन्होंने गोसाईगंज नगरपालिका चुनाव में नकली आधार और वोटर आइडी बनाने की मशीन लगाने का दावा किया, जो दौड़ाने पर जमीन पर पड़ी मिलीं।

यह भी पढ़ें- प्रयागराज में जलभराव पर बोले अखिलेश, घोटालों की पोल खोल रहा भ्रष्टाचार का गंदा पानी