आजम खान के बाद बेटे अब्दुल्ला की गई विधायकी, यूपी विधानसभा से किए गए अयोग्य घोषित

अब्दुल्ला की गई विधायकी
अब्दुल्ला आजम (फाइल फोटो)

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है। दरअसल, आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की विधायकी खत्म हो गई है। अब्दुल्ला को यूपी विधानसभा से अयोग्य घोषित किया गया है। इसके बाद उनकी सीट स्वार को रिक्त भी घोषित कर दिया गया है। यह दूसरा मौका है जब अब्दुल्लाह आजम को अयोग्य घोषित किया गया है और उनकी सीट को रिक्त किया गया है।

इससे पहले मुरादाबाद की एक विशेष अदालत ने सोमवार को 15 साल पुराने मामले में समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय महासचिव आजम खान और उनके विधायक पुत्र अब्दुल्ला आजम को दो साल की सजा सुनाई थी। इसी के बात अब्दुल्ला आजम के लिए मुश्किलों की शुरूआत हुई थी। आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला को दो-दो साल की सजा और तीन-तीन हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

यह भी पढ़ें- आजम खान व बेटे अब्दुल्ला को झटका, 15 साल पुराने केस में कोर्ट ने सुनाई दो-दो साल की सजा

मिली जानकारी के अनुसार 31 दिसंबर 2007 की रात उत्तर प्रदेश के रामपुर स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शिविर पर आतंकवादी हमला हुआ था, जिसके बादपुलिसने लगातार वाहनों की गहन तलाशी अभियान चलाया था। इसी क्रम में 29 जनवरी 2008 को समाजवादी पार्टी नेता आजम खान के काफिले को जांच के दौरान रोके जानेको लेकर आजम खान नाराज हो गये। इसके बाद वह हरिद्वार राजमार्ग पर धरने पर बैठ गए थे।

यह भी पढ़ें- स्पेशल कोर्ट में पेश हुए आजम खान, 20 फरवरी को होगी अगली सुनवाई