सपा की होर्डिंग से पूर्व कैबिनेट मंत्री के गायब होने पर कांग्रेस ने कहा, अखिलेश व RSS की सहमति से जेल भेजे गए आजम खान

सपा की होर्डिंग

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। एक ओर सपा पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान व जौहर यूनिवर्सिटी के लिए साइकिल यात्रा निकाल रही है तो वहीं दूसरी तरफ गुरुवार को कांग्रेस ने आजम खान को लेकर सपा अध्‍यक्ष पर गंभीर आरोप लगाएं हैं। शाहजहांपुर व कुछ अन्‍य जगाहों पर लगी सपा की साइकिल या‍त्रा की होर्डिंग (आजम खान के बिना फोटो वाली) की तस्‍वीरें जारी करते हुए आज कांग्रेस ने कहा यह होर्डिंग साबित करती है कि आजम खान अब अखिलेश यादव की प्लानिंग से बाहर है।

कांग्रेस अल्‍पसंख्‍यक प्रकोष्‍ठ के प्रदेश अध्‍यक्ष शाहनवाज आलम ने आज अपने एक बयान में यूपी के पूर्व सीएम पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा है कि अखिलेश यादव व आरएसएस के शीर्ष नेतृत्‍व की सहमति पर आजम खान को जेल भेजा गया है। यादव सिंह मामले में रामगोपाल यादव को बचाने के लिए आजम खान को अखिलेश यादव व सपा ने बलि का बकरा बनाया है।

मुसलमानों को गुमराह करने के लिए अखिलेश निकाल रहें साइकिल यात्रा

वहीं सपा की साइकिल यात्रा पर सवाल उठाते हुए शाहनवाज आलम ने कहा है कि अखिलेश यादव मुसलमानों को गुमराह करने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं अगर साइकिल यात्रा और समाजवादी पार्टी का आजम खान और उनके विश्‍वविद्यालय से कोई संबंध होता तो पोस्टर पर वह मौजूद रहते।

यह भी पढ़ें- पत्‍नी व बेटे के साथ सपा सांसद आजम खां को मिली जमानत

…उससे भी सपा अध्‍यक्ष की मंशा होती है साफ

सपाईयों व सुरक्षाकर्मियों द्वारा हाल ही में पत्रकारों से की गयी मारपीट का भी जिक्र करते हुए प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि आजम खान की रिहाई के नाम पर शुरू की गयी यात्रा से पहले पत्रकारों द्वारा आजम खान को अखिलेश से सवाल पूछने पर जिस तरह से पत्रकारों को पीटा गया था, उससे भी सपा अध्‍यक्ष की मंशा साफ होती है।

चिढ़ाने के लिए स्‍टार प्रचारकों की लिस्‍ट में शामिल किया था आजम खान का नाम

शाहनवाज आलम ने सपा मुखिया पर आरोप लगाते हुए आज यह भी कहा कि अखिलेश यादव आजम खान समेंत मुसलमानों को चिढ़ाना चाहते है, जबकि आजम खान चाहते थे कि आप उनकी रिहाई के लिए संघर्ष व आंदोलन करें। इसके अलावा आजम खान को चिढ़ाने के लिए ही चुनाव की स्‍टार प्रचारकों की लिस्‍ट में आजम खान का नाम अखिलेश यादव ने शामिल किया था, जबकि चुनाव के समय भी आजम खान जेल में थे।

यह भी पढ़ें- आजम खान के परिवार से मिलने के बाद अखिलेश का ऐलान, जौहर यूनिवर्सिटी के लिए सपा निकालेगी साइकिल यात्रा