आरयू वेब टीम। आदिपुरुष’ के कारण सेंसर बोर्ड की किरकिरी होने के बाद अब सीबीएफसी ने अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ को लेकर निगाहें फेर ली हैं। ये फिल्म जहां 11 अगस्त को रिलीज की तैयारी कर रही है, वहीं सेंसर बोर्ड ने इसे रिविजन कमेटी के पास भेज दिया है। फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद सेंसर बोर्ड ने कुछ सीन्स पर चिंता जाहिर की है। रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स को सीबीएफसी के साथ परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मेकर्स को इसे रिविजन कमेटी के पास ले जाने को कहा गया है। एक बार रिविजन कमेटी से अप्रूवल मिलने के बाद ही अब फिल्म को रिलीज के लिए हरी झंडी मिलेगी।
दरअसल अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ का टीजर मंगलवार को रिलीज हुआ, जिसमें वे भगवान शिव के किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है, लेकिन ओएमजी 2 विवादों में घिर गई है। इस फिल्म में अक्षय भगवान शिव के रूप में नजर आ रहे हैं, लेकिन फिल्म के ट्रेलर में ही दिख रहे भगवान शिव के अवतार में अक्षय दिख रहे हैं जिस पर आपत्ति जता दी गई है। कुछ लोगों ने फिल्म की एक सीन पर आपत्ति जताई है।
इसपर फिलहाल सेंसर बोर्ड ने फिल्म को हरी झंडी नहीं दिखाई है। सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को रिव्यू कमेटी के पास भेजा है, अब इसमें क्या कोई बदला होगा, क्या फिल्म के सीन्स पर कोई कैंची चलेगी, इसको लेकर आखिरी फैसला रिव्यू कमेटी करेगी। सेंसर बोर्ड की तरफ से कहा गया कि इसे फिल्म पर बैन नहीं कह सकते हैं, क्योंकि रिव्यू कमेटी पहले फिल्म को देखेगी उसके बाद निर्णय लेगी।
यह भी पढ़ें- हाई कोर्ट ने ‘आदिपुरुष’ फिल्म निर्माताओं को लगाई फटकार, फूूहड़ डायलॉग लिखने वाले मनोज मुंतशिर को पार्टी बनाने का दिया आदेश
गौरतलब है कि आपत्ति जताने वाले लोगों का कहना है कि, भगवान शिव का रेलवे के पानी से रुद्राभिषेक किया जा रहा है। अब इस पर सेंसर बोर्ड ने एक्शन लिया है। बता दें, हाल ही में फिल्म आदिपुरुष को लेकर काफी बवाल हुआ था। ऐसे में सेंसर बोर्ड ने ओएमजी-2 पर तत्काल रोक लगा कर इसे रिव्यू कमेटी के पास भेज दिया है। बताया जा रहा है कि, फिल्म में कुछ सीन्स और डायलॉग आपत्तिजनक हैं।