आरयू ब्यूरो, प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद के बेटे अली की जेल बदली जाएगी। अतीक अहमद का बेटा अली अहमद अब नैनी सेंट्रल जेल में नहीं रहेगा। बुधवार भोर में भारी पुलिस फोर्स नैनी जेल पहुंची और शासन आदेश के बाद अली को कड़ी सुरक्षा के बीच झांसी जेल शिफ्ट कर दिया गया।
दरअसल पुलिस ने बुधवार सुबह 6.10 बजे अली को प्रिजन वैन में लेकर झांसी के लिए रवाना किया। 420 किलोमीटर की दूरी सात घंटे में पूरी कर उसे सुरक्षित रूप से शिफ्ट किया जाएगा। इस ऑपरेशन में चार ओआरटी और एक सेक्शन पीएसी के करीब 20 जवान तैनात थे। जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह ने बताया कि यह ट्रांसफर शासन के आदेश पर किया गया।
सूत्रों के मुताबिक, अली की गतिविधियों को लेकर लंबे समय से सवाल उठ रहे थे। नैनी जेल में रहते हुए कई बार खबर आई कि अली को उसके अधिवक्ता से मिलने के दौरान कैश (1100 रुपये) दिया गया। जब ये मामला सामने आया तो जेल प्रशासन ने छापेमारी की और रकम बरामद हुई। इसके बाद दो डिप्टी जेलर को निलंबित भी किया गया। माना जा रहा है कि इसी अनुशासनहीनता और सुरक्षा खतरे के कारण शासन ने अली को झांसी शिफ्ट करने का आदेश जारी किया।
अली अहमद सिर्फ जेल अनुशासन भंग के लिए ही नहीं बल्कि कई गंभीर मामलों में आरोपित है। साल 2022 में प्रयागराज के धूमनगंज थाने में पांच करोड़ की रंगदारी मांगने और हमला करने का केस दर्ज हुआ था। पीड़ित साबिर हुसैन की तहरीर पर ये एफआइआर लिखी गई, जिसमें अली समेत 13 लोगों के नाम आए। इसमें अतीक अहमद, उसका बेटा अजी और चचेरा भाई असलम मंत्री तक शामिल हैं। इसी केस के बाद अली को नैनी जेल में डाला गया था।
यह भी पढ़ें- लखनऊ CBI कोर्ट में सुनवाई के बाद अतीक अहमद के बेटे उमर को मिली जमानत
बता दें कि फरवरी 2023 में प्रयागराज में हुई चर्चित उमेश पाल और दो सिपाहियों की हत्या ने पूरे प्रदेश को हिला दिया था। जांच में खुलासा हुआ कि इस हत्या की साजिश जेल से ही रची गई। सीसीटीवी फुटेज में अली अहमद जेल के अंदर गुड्डू मुस्लिम, गुलाम और सदाकत अली जैसे आरोपियों से मिलता दिखा। इसके बाद पुलिस ने अली का नाम भी इस साजिश में शामिल कर लिया।