अलोचना पर केंद्रीय मंत्री से छात्र ने पूछा कितना पढ़ें हैं, जवाब मिला, पहले तुम्हें तुम्हारे देश भेज दूं, फिर पोस्टकार्ड…

बाबुल सुप्रियो
बाबुल सुप्रियो। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। नागरिकता संशोधन कानून का देश भर में विरोध हो रहा है। इस बीच केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के एक फेसबुक कमेंट पर विवाद हो गया है। 19 साल के मुस्लिम छात्र ने उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्र की मांग है कि केंद्रीय मंत्री अपनी टिप्पणी के लिए देशवासियों से माफी मांगें। मामले के तूल पकड़ने के बाद बाबुल सुप्रियो सामने आए और उन्होंने माफी मांगने से इंकार कर दिया।

दरअसल सुप्रियो ने फेसबुक पर जाधवपुर यूनिवर्सिटी की उस गोल्ड मेडलिस्ट छात्र की आलोचना करते हुए एक पोस्ट की थी, जिसने वार्षिक दीक्षांत समारोह में सीएए का विरोध करते हुए एक्ट की कॉपी फाड़ दी थी। केंद्रीय मंत्री ने अपनी पोस्ट में छात्र की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाए थे, जिसके जवाब में छात्र ने भी केंद्रीय मंत्री से उनकी योग्यता के बारे पूछा था, जवाब में सुप्रियो ने कहा कि में पहले मैं तुम्हें तुम्हारे देश भेज दूं और फिर पोस्टकार्ड के जरिए इसका जवाब दूंगा।’

केंद्रीय मंत्री, वह इस तरह का बयान कैसे दे सकते हैं

इसके बाद छात्र मुस्ताफिजुर रहमान ने एक वीडियो जारी किया और बताया कि उसे मुस्लिम होने की वजह से टारगेट किया जा रहा है। उसने कहा, ‘मैं भारत का नागरिक हूं। बाबुल सुप्रियो केंद्रीय मंत्री हैं। वह इस तरह का बयान कैसे दे सकते हैं। हमने उन्हें चुना है। भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है। अलग-अलग धर्मों के लोग यहां रहते हैं। आप एक मंत्री हो। आपको अपने बयान के लिए देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए।’

यह भी पढ़ें- CAA: मेरठ पुलिस की कार्रवाई का वीडियो वायरल, SP ने अभद्र भाषा के साथ जनता को दी पाकिस्‍तान जाने की हिदायत

मुझे बेवकूफों से माफी मांगने की कोई जरूरत नहीं

वहीं विवाद बढ़ने पर बाबुल सुप्रियो ने कहा, ‘वो (मुस्ताफिजुर रहमान) मुझे कुछ भी कह सकता है जो वो चाहता है। बेवकूफ लोग मेरे कमेंट को नहीं समझ पाएंगे। उसका हिंदुओं या मुस्लिमों से कुछ लेना-देना नहीं है। मुझे बेवकूफों से माफी मांगने की कोई जरूरत नहीं है।’

यह भी पढ़ें- लखनऊ में CAA के खिलाफ प्रदर्शन, बवाल, फायरिंग में युवक की मौत, फूंकीं गई पुलिस चौकी व दर्जनों वाहन, तोड़फोड़, पथराव, लाठीचार्ज

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के बीरभूम के रहने वाले छात्र मुस्ताफिजुर रहमान ने बाबुल सुप्रियो की पोस्ट पर कमेंट किया। रहमान ने लिखा, ‘बाबुल दा, आप और आपके गुरु (बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष) कितना पढ़े हैं, जो गाय में से सोना निकालते हैं।’ रहमान को जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री ने बांग्ला में लिखा, ‘मुस्ताफिजुर रहमान पहले मैं तुम्हें तुम्हारे देश भेज दूं और फिर पोस्टकार्ड के जरिए इसका जवाब दूंगा।’

यह भी पढ़ें- #CABProtest: जामिया इलाके में हिंसक हुआ प्रदर्शन, बसों में लगाई आग, कैंपस में घुसी पुलिस, लगे संगीन आरोप