AMC की पहली महिला कमांडेंट बनीं कविता सहाय ने संभाला पदभार 

लेफ्टिनेंट जनरल कविता सहाय
पदभार ग्रहण करतीं लेफ्टिनेंट जनरल कविता सहाय।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लेफ्टिनेंट जनरल कविता सहाय ने गुरुवार को कमांडेंट आर्मी मेडिकल कोर सेंटर (एएमसी) एवं कॉलेज, ऑफिसर-इन-चार्ज एएमसी रिकॉर्ड्स तथा कर्नल कमांडेंट एएमसी का पदभार संभाला। सेना मेडल और विशिष्ट सेवा मेडल से विभूषित लेफ्टिनेंट जनरल कविता सहाय 74 साल पहले स्थापित एएमसी सेंटर और कॉलेज की कमान संभालने वाली पहली महिला जनरल ऑफिसर हैं।

इससे पहले वह महानिदेशक सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (डीजीएएफएमएस), दिल्ली में अपर डीजीएएफएमएस (एचआर) थीं। सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज (एएफएमसी), पुणे की पूर्व छात्रा रही लेफ्टिनेंट जनरल कविता सहाय को 30 दिसंबर 1986 को आर्मी मेडिकल कोर (एएमसी) में कमीशन किया गया था।

यह भी पढ़ें- जया वर्मा सिन्‍हा बनीं रेलवे बोर्ड की पहली महिला CEO

उन्होंने एएफएमसी पुणे से 1994 में एमडी (पैथोलॉजी) और 1997 में डीएनबी (पैथोलॉजी) किया था। जनरल ऑफिसर ने 2000-2002 तक एम्स, नई दिल्ली में ऑन्कोपैथोलॉजी में 2 साल की फेलोशिप और यूके के फैमर कील यूनिवर्सिटी से वर्ष 2020-22 में हेल्थ प्रोफेशनल एजुकेशन में डिप्लोमा भी किया।

यह भी पढ़ें- IAS अफसर राधा रतूड़ी बनीं उत्‍तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव, जानें इनके बारे में खास बातें