आरयू इंटरनेशनल डेस्क।
संयुक्त राष्ट्र में आज अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने भारत-पाक विवाद में नहीं उलझने के अमेरिकी रूख में अचानक आए परिवर्तन की ओर संकेत देते हुए मीडिया से कहा, यह बिलकुल सही है कि यह प्रशासन भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों को लेकर चिंता रखता है। हम यह देखना चाहते हैं कि किसी भी विवाद को आगे बढ़ने से रोकने में हम किस तरह की भूमिका निभा सकते हैं।
अमेरिकी अधिकारी यह भी कहा कि अमेरिका कुछ घटित होने का इंतजार करने की बजाए भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने के प्रयासों में अपनी ‘जगह बनाने की कोशिश’ करेगा। इस तरह अमेरिका ने संकेत दिया कि ऐसे प्रयासों में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भूमिका निभा सकते हैं।
ट्रंप मंत्रिमंडल की वरिष्ठ भारतीय-अमेरिकी सदस्य निक्की ने उम्मीद जताई कि प्रशासन बातचीत से तनाव कम करने के प्रयासों का हिस्सा बनेगा। अप्रैल माह के लिए सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष पद संभालने के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि हमें नहीं लगता कि कुछ घटित होने तक हमें इंतजार करना चाहिए।
उनसे पूछा गया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर मुद्दे को लेकर तनाव बढ़ने के मद्देनजर क्या अमेरिका दक्षिण एशिया के दो पड़ोसियों के बीच शांति वार्ता करवाने के लिए कोई प्रयास करेगा, जिस पर उन्होंने यह टिप्पणी की।
निक्की ने कहा हां हमें बिलकुल ऐसा लगता है कि हमें इसमें अग्र सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। तनाव और विवाद बढ़ रहा है, इसलिए हम यह देखना चाहते हैं कि हम इसका किस तरह हिस्सा बन सकते हैं।