आरयू वेब टीम।
एआईएडीएमके की कमान अम्मा के बाद चिनम्मा को मिल ही गई। तमिलनाड़ु की मुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख जयललिता की मौत के बाद से ही उनकी बेहद करीबी शशिकला नटराजन को उनका उत्तराधिकारी माना जा रहा था।
गुरुवार सुबह चेन्नई में हुई पार्टी की जनरल बॉडी की मीटिंग में सभी सदस्यों ने मांग उठाते हुए शशिकला को पार्टी का महासचिव घोषित करने की बात कही। जिस पर कुछ ही देर में मुहर लग गई।
पार्टी में इससे पहले किसी पद पर नहीं होने की वजह से चिनम्मा खुद इस बैठक में मौजूद नहीं थी। कहा जा रहा है कि तमिलनाडु के बदलते राजनीतिक माहौल के बीच अन्नाद्रमुक को शशिकला को महत्वपूर्ण स्थान देने की अवश्यकता महसूस हो रही थी।
इसके अलावा बैठक में अन्य 14 निर्णय भी लिये गए। जिसमें अम्मा के जन्मदिन को राष्ट्रीय किसान दिवस और उनके नाम को अंतराष्ट्रीय शांति नोबेल पुरस्कार के लिए भेजने की मांग पर भी सहमति बनी।
गौरतलब है कि लंबी बीमारी के बाद पांच दिसंबर को जयललिता की अस्पताल में मौत हो गई थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री बनते हुए सरकार की कमान उनके करीबी पनीरसेल्वम ने संभाल ली थी, लेकिन पार्टी के मुखिया के रूप में लोग शशिकला नटराजन को ही देख रहे थे।