अनंतनाग में आतंकवादी ने पुलिसकर्मी पर चलाई अंधाधुंध गोलियां, अस्पताल में हुई मौत

अनंतनाग

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को आतंकवादियों ने पुलिसकर्मी पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। जिसमें पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां पर पुलिसकर्मी ने दम तोड़ दिया।

रिपोर्ट के मुताबिक, अनंतनाग जिले के बिजबेहरा में आतंकवादियों ने पुलिसकर्मी पर गोलीबारी की। जिसके बाद पुलिसकर्मी को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। पुलिसकर्मी की पहचान हेड कांस्टेबल अली मोहम्मद के रूप में हुई है। सुरक्षाकर्मियों ने इलाके में घेरबंदी कर दी है और तलाशी अभियान चलाया।

यह भी पढ़ें- JK: पुंछ इलाके में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान JCO समेत पांच जवान शहीद

इससे पहले पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया था कि आतंकवादियों के सहयोगी की पहचान उमर फारूक भट के रूप में हुई है जो अवंतीपोरा के रेंजीपोरा का निवासी है। उन्होंने बताया था कि गिरफ्तार भट से एक हथगोला सहित आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

यह भी पढ़ें- JK: पुलवामा में पुलिस पार्टी पर आतंकियों ने फेंका ग्रेनेड, चार नागरिक घायल