गोमतीनगर के अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल पर पहुंचा गोह, मचा हड़कंप

गोह
फ्लैट के बाहर डोरमैट पर आराम फरमाता गोह।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। गोमतीनगर में सोमवार को एक अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल पर मगरमच्छ पहुंचने की खबर से हड़कंप गया। कुछ देर बाद पता चला कि यह मगरमच्छ नहीं, बल्कि उसके जैसा दिखने वाला गोह था। अपार्टमेंट के लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया। तब जाकर अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली।

मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह गोमतीनगर के विकल्प खंड-4 स्थित कठौता झील के पास ‘यश अपार्टमेंट’ की दूसरी मंजिल के फ्लैट के बाहर आज सुबह एक विशालकाय गोह देखा गया, जो डोरमैट पर सो रहा था। घर के लोगों ने जब मंजर देखा तो डर के मारे नीचे भाग गए। गोह साइज में इतना बड़ा था कि वो मगरमच्छ जैसा लग रहा था। इसी के चलते लोग सहम गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई।

यह भी पढ़ें- UP: पेड़ पर आराम कर रहा था तेंदुआ, देख ग्रामीणों के उड़े होश

स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग और डायल 112 को दी। वन विभाग की टीम तत्परता दिखाते हुए यश अपार्टमेंट पहुंची और गोह को पकड़ने के लिए रेस्क्यू में जुट गई। वन विभाग के लोगों ने कुछ ही देरी में गोह को पकड़ लिया गया और उसे एक बोरे में डालकर अपने साथ ले गए। घटना को लेकर वन विभाग के अधिकारी अंकित शुक्ला ने बताया कि गोह बहुत ही सीधा और आलसी होता है। इंसानों को देख कर वह खुद ही डर कर भागने लगता है। ये जहरीला नहीं होता है।

यह भी पढ़ें- यूपी: कोर्ट में घुसा तेंदुआ, वकील-पुलिसकर्मी समेत तीन पर किया जानलेवा हमला