इंश्योरेंस पर 24 हजार करोड़ टैक्स वसूलने के विरोध में सांसदों ने किया प्रदर्शन, राहुल ने कहा, आपदा में ‘टैक्स का अवसर’ तलाशना BJP सरकार की असंवेदनशीलता

बीमा पर टैक्‍स वसूली
बीमा पर जीएसटी वसूली के विरोध में प्रदर्शन करते सांसद।

आरयू वेब टीम। जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर 18 प्रतिशत जीएसटी वसूलने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि हर आपदा से पहले ‘टैक्स का अवसर’ तलाशना भाजपा सरकार की असंवेदनशील सोच का प्रमाण है।’’

राहुल गांधी ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि, ‘‘जीवन में आने वाले ‘स्वास्थ्य संकट’ में किसी के आगे झुकना न पड़े, इसलिए पाई-पाई जोड़कर हर साल स्वास्थ्य बीमा का प्रीमियम भरने वाले करोड़ों आम हिंदुस्तानियों से भी मोदी सरकार ने 24 हजार करोड़ रुपये वसूल लिए।

हर आपदा से पहले ‘टैक्स का अवसर’ तलाशना भाजपा सरकार की असंवेदनशील सोच का प्रमाण है।’’ राहुल गांधी ने कहा, ‘‘विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ इस अवसरवादी सोच का विरोध करता है। स्वास्थ्य और जीवन बीमा को जीएसटी मुक्त करना ही होगा।’’

वहीं ‘इंडिया’ के विभिन्न घटक दलों के नेताओं ने जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर लागू 18 प्रतिशत जीएसटी को वापस लेने की मांग करते हुए मंगलवार को संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। विपक्षी दलों के सांसदों ने संसद भवन के ‘मकर द्वार’ के सामने प्रदर्शन किया। उन्होंने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं जिन पर स्वास्थ्य बीमा एवं जीवन बीमा से जीएटी खत्म करने की मांग लिखी हुई थी। उन्होंने ‘जीएसटी खत्म करो’ के नारे भी लगाए।
यह भी पढ़ें- प्रियंका गांधी ने साधा प्रधानमंत्री पर निशाना, पर्यटन को नुकसान पहुंचा रही मोदी सरकार, नोटबंद-जीएसटी से भी पड़ा असर

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार तथा समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी), झारखंड मुक्ति मोर्चा तथा कुछ अन्य दलों के सांसद विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, ‘‘यह सरकार कफन टैक्स लगा रही है…यह बहुत बड़ी लूट है। इसके खिलाफ ‘इंडिया’ गठबंधन पुरजोर विरोध करेगा।’’