आरयू ब्यूरो, लखनऊ/वाराणसी। लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार की शाम अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचे। इस दौरान शंख ध्वनि और ढोल नगाड़े के बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। साथ ही पीएम ने विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया। ये प्रधानमंत्री का 45वां वाराणसी दौरा है।
आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबतपुर एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का काशी में आने पर स्वागत किया। जहां 28 किलोमीटर लंबे रोड शो के बाद पीएम काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना किया। वहीं पीएम मोदी के रोड शो के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों की भीड़ नजर आई। बीजेपी ने पीएम के स्वागत के लिए रोड शो के रूट पर 38 स्वागत स्थल बनाए। यहां शंखनाद, ढोल, मंजीरे से उनका स्वागत हुआ। रोड शो पर फूलों की वर्षा की गई।
पीएम के आगमन पर सीएम योगी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि, ”विश्व की सांस्कृतिक राजधानी, आध्यात्मिक ऊर्जा की अक्षय स्रोत, बाबा श्री विश्वनाथ की पावन धरा अविनाशी काशी में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का हार्दिक स्वागत-अभिनंदन!”