आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। लोकसभा चुनाव करीब आता देख गृहमंत्री व लखनऊ संसदीय क्षेत्र से सांसद राजनाथ सिंह ने भी अपने संसदीय क्षेत्र में तैयारी शुरू कर दी है। शुक्रवार को राजनाथ सिंह ने दिलकुशा कॉलोनी स्थित अपने आवास में महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा की अध्यक्षता में बैठक कर चुनावी रणनीतियों का न सिर्फ हाल जाना, बल्कि जरूरी निर्देश भी दिए।
गृहमंत्री को मुकेश शर्मा ने संगठनात्मक एवं पार्टी द्वारा चलाये जा रहे अभियानों एवं कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। गृहमंत्री ने मध्य के विधायक एवं योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक, पूर्व विधानसभा के संयोजक त्रिलोक सिंह, प्रभारी हृदयनारायण श्रीवास्तव, पश्चिम विधानसभा के विधायक सुरेश श्रीवास्तव, संयोजक अनुराग मिश्रा अन्नू, प्रभारी मान सिंह, उत्तरी के विधायक डा. नीरज बोरा, प्रभारी विद्यासागर गुप्ता, संयोजक विवेक तोमर, कैण्ट के प्रभारी विनोद बाजपेयी संयोजक हरशरण लाल गुप्ता से उनकी क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के संबंध में विस्तृत जानकारी ली।
यह भी पढ़ें- राजनाथ सिंह से मिले AMU के VC, बताया तस्वीर नहीं इस वजह से है विवाद
दिग्गज नेताओं से मंत्रणा के बाद गृहमंत्री ने सभी को संगठन के कार्यक्रमों में अपना शत प्रतिशत योगदान देने का निर्देश दिया है। इसके अलावा मोदी और योगी की योजनाओं के साथ-साथ लखनऊ में किये जा रहे विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने को भी कहा है, साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा सरकारों की योजनाओं का फायदा उठा रहें लोगों से संपर्क कर भाजपा की योजनानुसार कार्यक्रमों को संपादित भी कराएं।
गृहमंत्री ने कहा कि मोदी और योगी सरकार ने गरीबों एवं किसानों को ध्यान में रखते हुये बहुत सारी विकास परक योजनाएं बनायी हैं, साथ ही आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य वर्ग के लोगों को दस प्रतिशत आरक्षण देकर सभी को न्याय देने का काम किया है।
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव: बिहार में BJP-JDU 17-17, जबकि लोजपा छह सीटों पर लड़ेगी चुना, अमित शाह ने किया ऐलान
बैठक में महापौर संयुक्ता भाटिया, लोकसभा प्रभारी रमापतिराम त्रिपाठी, संयोजक जयपाल सिंह, सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी, महामंत्री अंजनी श्रीवास्तव, रामऔतार कनौजिया, पुष्कर शुक्ला भी मौजूद रहें।