आरयू वेब टीम।
तेलंगाना में एक पासिंग आउट परेड में शामिल होने गए भारती सेना के चीफ जनरल बिपिन रावत ने कश्मीर में पत्थरबाजी व आतंकी हमलों पर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मानवाधिकारों में पूरा यकीन है इस मामले में अब तक भारतीय सेना का बेहतर रिकॉर्ड रहा है। रहा सवाल पत्थरबाजी और आतंकी का तो घाटी के हालात के आधार पर एक्शन होगा।
उन्होंने यह भी कहा कि दक्षिणी कश्मीर के कुछ इलाकों में आतंकियों की सक्रियता के कारण मुश्किलें हैं मगर उसके समाधान के लिए भी कार्रवाई की जा रही है। माहौल को काबू करने के लिए जो भी जरुरी होगा किया जा रहा है और आगे भी किया जाएगा।
यह भी पढ़े- भारतीय सेना ने घुसपैठियों की मदद करने वाली पाक चौकियों को किया तबाह
उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि बीते दिनों पत्थरबाजो से लोगों को बचाने के लिए मेजर गोगोई ने एक युवक को गाड़ी से बाधा था ताकि स्थानीय लोगों की रक्षा की जा सके, इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर मानवाधिकार को लेकर काफी हंगामा हुआ था। मानवाधिकारों का हम सम्मान करतें हैं और हमारी यही कोशिश रहेगी कि इसका उल्लंघन न हो। इन सबके बावजूद यही उम्मीद है कि जल्द ही हालात काबू में आ जाएंगे।
मालूम हो कि लम्बे समय से घाटी में आतंकी हमले बढ़ने के बाद से सेना ने भी कार्रवाई तेज कर दी है, जिसमें हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी व सबजार को मार गिराने के बाद शुक्रवार को सेना के ऑपरेशन में लश्कर कमांडर जुनैद मट्टू मार दिया गया है, जो सेना की एक और उपलब्धि है।
यह भी पढ़े- सेना ने हिजबुल कमांडर सबजार समेत आठ आतंकी को किया ढेर