IAS अनुराग के मौत की गुत्‍थी सुलझाने लखनऊ पहुंची CBI टीम ने शुरू की जांच

आईएएस अफसर अनुराग तिवारी
अनुराग तिवारी। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। राजधानी में संदिग्‍ध हालात के बीच जान गंवाने वाले कर्नाटक कैडर के आईएएस अफसर अनुराग तिवारी के मौत की गुत्‍थी सुलझाने के लिए आज सीबीआई की टीम लखनऊ पहुंची। शाम को चार सदस्‍यी टीम ने हजरतगंज कोतवाली पहुंचकर घटना के विवेचक व इंस्‍पेक्‍टर हजरतगंज आनन्‍द कुमार साही से अनुराग तिवारी की मौत से जुड़े अहम दस्‍तावेजों समेत अन्‍य चीजें हासिल की। टीम ने इंस्‍पेक्‍टर से केस डॉयरी लेने के साथ ही अनुराग तिवारी की मौत के जांच के लिए बनाई गई एसआईटी से भी बातचीत की।

यह भी पढ़ें- बर्थ डे पर IAS अफसर की संदिग्‍ध परिस्थितियों में सड़क पर मिली लाश

लगभग दो घंटे हजरतगंज कोतवाली में बिताने के बाद टीम वापस लौट गई। केस डॉयरी के साथ सीबीआई टीम ने उससे जुड़ी पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट, कॉल डिटेल, आर्यन रेस्‍टूरेन्‍ट के सीसीटीवी फुटेज समेत अन्‍य चीजें भी अपने कब्‍जे में ली है। कहा जा रहा है कोतवाली पहुंचने वाली चार सदस्‍यों की टीम में बेहद तेज-तर्रार अफसर शामिल थे। टीम के अफसर एनआरएचएम घोटाला, मधुमिता कांड जैसे गंभीर मामलों की जांच कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें- पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट में नहीं सुलझी IAS अफसर के मौत की गुत्‍थी, भाई ने कहा कराई गई है हत्‍या

समझा जा रहा है सीबीआई की टीम सबसे पहले पुलिस व एसआईटी द्वारा जुटाए गए साक्ष्‍यों व तथ्‍यों का गहनता से अध्‍यन करेगी। इसके बाद मामले से जुड़े लोगों से पूछताछ शुरू होगी। पूछताछ के दायरे में गेस्‍ट हाउस कर्मी, पोस्‍टमॉर्टम करने वाले डॉक्‍टर, मॉच्‍युरी स्‍टॉफ, पोस्‍टमॉर्टम के दौरान मॉच्‍युरी में मौजूद रहने वाले सीएमओ, एलडीए वीसी, हजरतगंज इंस्‍पेक्‍टर व सीओ, आर्यान रेस्‍टूरेन्‍ट के कर्मचारी, एफएसएल के अफसर, अनुराग शव को सबसे पहले देखने वाला पुलिस कर्मी, कर्नाटक के संदिग्‍ध अधिकारी समेत तमाम लोग आएंगे।

यह भी पढ़ें- IAS अफसर के पोस्टमॉर्टम में सामने आई बड़ी गड़बड़ी, कबाड़ के जार में भरवा दिया था विसरा  

गौरतलब है कि कल ही सीबीआई ने दिल्‍ली में अज्ञात हत्‍यारों के खिलाफ हत्‍या का मुकदमा दर्ज किया था। एक ईमानदार आईएएस अधिकारी से जुड़े इस बेहद संगीन मामले की जांच एडिशनल एसपी संतोष कुमार को सौंपी गई थी।

यह भी पढ़ें- CBI करेगी अनुराग तिवारी के मौत की जांच, CM से मिले परिजन, हत्‍या का मुकदमा भी दर्ज

एसपी पूर्वी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि सीबीआई की टीम को मामले से जुड़े सभी दस्‍तावेजों के अलावा केस डॉयरी दे दी गई है। इसके साथ ही आगे भी जो जानकारी होगी वह टीम को उपलब्‍ध कराई जाएगी।