आरयू वेब टीम। अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले में शुक्रवार को भारतीय सेना का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। घटना प्रदेश की राजधानी ईटानगर से करीब 379 किलोमीटर की दूरी पर ऊपरी सियांग जिले में तूतिंग मुख्यालय के पास हुई। इसकी जानकारी लगते ही मौके पर रेस्क्यू टीम भेजी गई, हांलाकि दोपहर तक ये नहीं साफ हो पाया था कि आर्मी के हेलिकॉप्टर में कितने लोग सवार थे और उनकी क्या स्थिति है।
मिली जानकारी के अनुसार चॉपर सुबह 10.43 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। रक्षा पीआरओ ने कहा कि,’अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले में तूतिंग मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर सिंगिंग गांव के पास आज एक सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मौके पर रेस्क्यू टीम भेजी गई।
अपर सियांग जिले के उपायुक्त शाश्वत सौरभ ने स्थानीय मीडिया को बताया कि, चिंता की बात यह है कि दुर्घटनास्थल काफी दुर्गम इलाके में है। ये इलाका किसी भी सड़क से नहीं जुड़ा है। ऐसे में रेस्क्यू के काम में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। जिस जगह पर हादसा हुआ है, वह तूतिंग हेडक्वॉर्टर से कुछ दूरी पर है। क्रैश साइट का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पहाड़ी के पास से धुआं उठता देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें- केदारनाथ में हुआ हेलिकॉप्टर क्रैश, छह श्रद्धालुओं समेत पायलट की मौत
गौरतलब है कि, बीते 18 अक्टूबर को ही केदारनाथ से दो किमी दूर हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था। उक्त हादसा उत्तराखंड के गरुड़चट्टी में हुआ था। यह हेलिकॉप्टर निजी कंपनी का था। उक्त हेलिकॉप्टर उत्तराखंड के फाटा से केदारनाथ के लिए तीर्थयात्रियों को ले जा रहा था। इसमें पायलट सहित सात लोगों की मौत हो गई थी।