आरयू वेब टीम। अरुणाचल प्रदेश में एवलॉन्च के बाद लापता हुए सेना के सात जवानों के शव बरामद हुए हैं। सात फरवरी को बताया गया था कि अरुणाचल में सेना की एक पेट्रोलिंग टीम एवलॉन्च की चपेट में आ गई है, जिसके बाद से ही लगातार सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था, हालांकि सेना के इन सात जवानों में से किसी को भी जिंदा नहीं निकाला जा सका। जब तक उन्हें खोजा गया, तब तक काफी देर हो चुकी थी।
भारतीय सेना की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि, केमांग सेक्टर के हाई एल्डिट्यूड वाले क्षेत्र में एवलॉन्च में फंसे सेना के सातों जवानों की मौत हो गई है। सभी जवानों के शव एवलॉन्च वाली जगह से बरामद किए गए हैं।
इससे पहले सेना ने जानकारी देते हुए बताया था कि, अरुणाचल प्रदेश के कामेंग सेक्टर में सात जवानों की एक पेट्रोलिंग पार्टी एवलॉन्च की चपेट में आ गई है, जिसमें सभी जवानों को लापता बताया गया था। सेना ने बताया था कि इन तमाम जवानों के रेस्क्यू के लिए एक स्पेशल टीम को एयरलिफ्ट कर मौके पर पहुंचाया गया।
यह भी पढ़ें- पहाड़ों पर बर्फबारी से कांपा उत्तर भारत, यूपी-बिहार में भी बढ़ी ठिठुरन
जिस इलाके में ये बर्फीले तूफान और एवलॉन्च की घटना हुई है, वहां पिछले कई दिनों से लगातार भारी बर्फबारी हो रही थी, जिसके चलते मौसम खराब था, क्योंकि ये इलाका चीन की सीमा से सटा हुआ है, ऐसे में सेना के जवान यहां लगातार पेट्रोलिंग करते हैं। इसी पेट्रोलिंग के दौरान ये हादसा हुआ।