आरयू वेब टीम। विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच एआइएमआइएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी पर हमला हुआ है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश के छिजारसी टोल गेट पर दिल्ली जाने के दौरान उन पर हमला हुआ है और उनके काफिले पर फायरिंग की गई है। फिलहाल वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
मिली जानकारी के अनुसार जब ओवैसी दिल्ली के लिए रवाना हो रहे थे और छिजारसी टोल प्लाज पर पहुंचे थे, तभी उनके काफिले पर फायरिंग हुई। पुलिस फइलहाल टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुट गई। काफिले के साथ चल रही दो गाड़ियां टोल पर मौजूद रहीं।
इस संबंध में एआइएमआइएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर दावा किया है कि उनकी गाड़ी पर तीन-चार राउंड गोलियां चलाई गई हैं। साथ ही कहा कि कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियां चलाई गयी। चार राउंड फायर हुए। तीन-चार लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहां से निकल गया। हम सब महफूज हैं। अलहमदु’लिलाह।
यह भी पढ़ें- यूपी चुनाव के लिए भागीदारी परिवर्तन मोर्चा गठित, दलों को साथ लेकर ओवैसी ने कहा, सत्ता में आने पर बनाएंगे दो मुख्यमंत्री व तीन डिप्टी CM
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में ओवैसी लगातार दम दिखा रहे हैं। ओवैसी की पार्टी ने सौ सीटों पर अपने उम्मीदवार भी उतारे हैं, जिसके लिए पार्टी प्रमुख लगातार प्रचार कर रहे हैं। फिलहाल असदुद्दीन ओवैसी के इस दावे पर पुलिस की प्रतिक्रिया नहीं आई है। ओवैसी के गाड़ी की तस्वीर भी शेयर की गई है। इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी इस आरोप का मजाक उड़ाया कि उनकी पार्टी मुस्लिम वोटों को समाजवादी पार्टी से दूर करने के लिए भाजपा की बी टीम के रूप में काम कर रही है।