आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ पूर्व विधानसभा से विधायक व पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन की पुण्य स्मृति में आज भाजपा लखनऊ महानगर ने राजधानी में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। जिसमें उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह व नीरज बोरा, लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहें। इस दौरान सभी नेता, कार्यकर्ताओं और सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने गोपाल जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर भाई सुबोध टंडन और अमित टंडन व अन्य परिवार जन भी उपस्थित रहे।
इस मौके पर ब्रजेश पाठक ने कहा कि आशुतोष टंडन का निधन अत्यंत दुखद है वह एक अत्यंत जनप्रिय कर्मठ और जुझारू राजनेता के रूप में सदैव याद किए जाएंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को हमेशा संगठन के प्रति समर्पण और कर्तव्य का पाठ पढ़ाया। भले ही टंडन जी आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके आदर्श और मूल्य हमेशा हमे ऊर्जा देते रहेंगे।
दिनेश शर्मा ने कहा कि गोपाल जी ने बाबूजी लालजी टंडन जी की राजनैतिक विरासत का बखूबी निर्वाह किया और क्षेत्र चाहे राजनितिक हो या सामाजिक सभी में उन्होंने एक छाप छोड़ी।
स्मृति में हमेशा जीवित रहेंगे
वहीं पंकज सिंह ने कहा कि यह सच्चाई है, लेकिन यह यकीन नहीं हो रहा है कि वह हम लोग के बीच में नहीं है। बीते कई महीने से हम लोग उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे थे और ईश्वर से प्रार्थना कर रहे थे कि शीघ्र स्वस्थ हों। आज हम लोग के बीच गोपाली जी शरीर से नहीं है, लेकिन हम लोग की स्मृति में हमेशा जीवित रहेंगे। बीजेपी महानगर अध्यक्ष ने कहा कि अत्यंत द्रवित मन से आज गोपाल भैया को श्रद्धांजलि अर्पित की है और ईश्वर से प्रार्थना है कि ईश्वर उनको सदगति प्रदान करें ।
इसके साथ ही भाई अमित टंडन ने कहा कि लखनऊ महानगर का पहला कार्यक्रम है कि जिसमें गोपाल भैया मौजूद नहीं है और उनकी अनुपस्थिति में हम सब यहां हैं, लेकिन विधि का विधान है आज उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कार्यक्रम कर रहे हैं। बाबूजी की विरासत को आगे बढ़ने का पूरी निष्ठा से कार्य किया। सभी कार्यकर्ताओं से एक पारिवारिक रिश्ता था और सदैव उनके कार्य को शीघ्रता से करने का प्रयास करते थे और क्षेत्र में सभी जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता जनता की आवश्यकताओं के कार्यों को पूरा करने का प्रयास करें यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ पूर्वी से भाजपा विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन का निधन, कैंसर का चल रहा था इलाज
बीजेपी मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि श्रद्धांजलि सभा में एमएलसी रामचंद्र प्रधान, प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह, पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया, पूर्व नगर अध्यक्ष मनोहर सिंह, मानसिंह, हरशरण लाल गुप्ता, राजीव दीक्षित, विवेक सिंह तोमर, घनश्याम अग्रवाल, टिंकू सोनकर, सौरभ वाल्मीकि सहित बड़ी संख्या में पार्षद गण, मंडल अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं ने नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की।