भूपेंद्र चौधरी का सपा सुप्रीमाे पर आरोप, “श्रीराम के नाम से अखिलेश हो जाते हैं असहज, उनकी सोच में है असली अंधेरा”

भूपेंद्र चौधरी
मीडिया से बात करते भूपेंद्र चौधरी।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और आजम खान के दीपोत्सव को लेकर दिए गए बयान पर भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने हमला बोला है। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव कहते हैं “रोशनी के बाद का अंधेरा अच्छा नहीं” जबकि असली अंधेरा तो उनकी सोच में है, जो भगवान श्रीराम के नाम से हमेशा असहज हो जाते हैं।

दरअसल मंगलवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हॉउस पहुंचे जहां एक प्रेसवार्ता के दौरान सपा के मुखिया अखिलेश यादव और आजम खान के बयान पर निशाना साधते हुए कहा है कि अयोध्या की धरती पर जब करोड़ों दीपों की रौशनी से आस्था विश्वास और संस्कृति जगमगा रही थी। तब समाजवादी पार्टी के नेता उस रौशनी में भी अंधेरा ढूंढ़ रहे थे। अखिलेश यादव कहते हैं “रोशनी के बाद का अंधेरा अच्छा नहीं” जबकि असली अंधेरा तो उनकी सोच में है। जो भगवान श्रीराम के नाम से हमेशा असहज हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें- CM योगी की जनता से अपील, दिवाली में उनकी मदद करें जो दीप जलाने व मिठाई खरीदने में असमर्थ

हमला जारी रखते हुए भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि आजम खान का यह कहना कि “जो लोग दीये जला सकते हैं वे कुछ भी जला सकते हैं” न केवल आपत्तिजनक है, बल्कि दीपोत्सव के पवित्र भाव का अपमान भी है। दीप जलाना भारतीय संस्कृति में शुभता, सकारात्मकता और प्रेम का प्रतीक है, लेकिन सपा नेताओं को यही उजाला चुभ रहा है।

साथ ही कहा कि अयोध्या आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में भव्यता, स्वाभिमान और आस्था का नया अध्याय लिख रही है, जबकि समाजवादी पार्टी के नेताओं के बयानों से उनके भीतर के अंधकार और नकारात्मक राजनीति का ही पता चलता है।

भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सपा के जो लोग सनातन और भगवान श्री राम का अपमान करेगा उसे जनता राजनीति के अंधकार में भेज देगी। समाजवादी पार्टी के लोगों व अखिलेश यादव की सोच सनातन विरोधी है हिंदू धर्म के विरोधी है। ये बयान उनकी सोच को प्रदर्शित करता है। विपक्ष के लोगों का एजेंडा हमारी संस्कृति को कलंकित करने का रहा है।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार ने यूपी के 15 लाख कर्मचारियों को दिया दिवाली गिफ्ट, किया बोनस का ऐलान