दिनेश शर्मा ने साधा विपक्ष पर निशाना, ये करते हैं जनता को बांटने का काम

दिनेश शर्मा
कार्यक्रम को संबोधित करते दिनेश शर्मा।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने सोमवार को विपक्षियों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान कुछ विपक्षी सांप-नेवले की बात किया करते थे। नतीजे आएंगे तो दिखाने की बात करते थे, लेकिन प्रदेश की जनता ने उन्हें सिरे से नकार दिया है।

डिप्टी सीएम आज केसरबाग स्थित भाजपा के लखनऊ महानगर कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि विपक्षी जाति-धर्म की बात करते हैं। बिना किसी का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि बंगाल से तो कोई दक्षिण भारत से यहां आकर अपने अपने लोगों की दुहाई देते हैं। यह लो जनता को बांटने का काम करता है, लेकिन भाजपा में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है उसने “सबका साथ, सबका विकास” का नारा दिया। उसी रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी के लखनऊ उन्नाव सीट से प्रत्याशी रामचंद्र प्रधान के नामांकन से पहले इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान डॉ. दिनेश शर्मा ने विपक्ष को एक बड़ी हार के लिए तैयार रहने की बात कही।

यह भी पढ़ें- भाजपा के पक्ष में एकतरफा हो रहे मतदान से विपक्षी नेताओं ने खो दिया संयम: दिनेश शर्मा

कार्यक्रम में भाजपा के कैंट से विधायक बृजेश पाठक, विधायक नीरज बोरा, सरोजनी नगर विधानसभा के विधायक राजेश्वर सिंह, पूर्व मंत्री स्वाति सिंह, बख्शी का तालाब विधानसभा से विधायक योगेश शुक्ला, महापौर संयुक्ता भाटिया, मंत्री आशुतोष टंडन समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान पार्टी की तरफ से एमएलसी के प्रत्याशी रामचंद्र प्रधान को भारी बहुमत के साथ जीत दिलाने की अपील की गई है।

यह भी पढ़ें- पोलियो अभियान का शुभारंभ कर बोले CM योगी, सशक्त भारत का हिस्सा है स्वस्थ भारत अभियान