अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज हुए संजय राउत ने कहा, शिवसेना से ही होगा महाराष्‍ट्र का CM

कोरोन व नौकरियां
संजय राउत। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत को बुधवार दोपहर लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गई। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए राउत ने कहा कि उनकी तबीयत ठीक है और सभी के साथ बातचीत चल रही है। मीडिया से बात करते हुए उन्‍होंने एक बार फिर ये साफ तौर पर कहा कि उनकी सरकार अगर कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के गठबंधन के बाद बनती है तो महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री शिवसेना से ही होगा।

संजय राउत जैसे ही अस्पताल से बाहर आए तो मीडिया ने उनके राज्य के मौजूदा राजनीतिक हालात पर सवाल पूछा, सवाल के जवाब में संजय राउत ने कहा कि राजनीति ऐसे ही चलेगी और मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा। राउत के इस बयान से साफ हो गया है कि शिवसेना महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद से कोई समझौता नहीं करेगी और अगर सरकार बनाने को लेकर उनकी कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ सहमति नहीं बनती है तो उसके बाद अगला विकल्प देखा जाएगा।

यह भी पढ़ें- हमारी पार्टी से ही होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री: संजय राउत

वहीं लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज होने से पहले महाराष्ट्र कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने अस्पताल जाकर संजय राउत से मुलाकात भी की है। संजय राउत से मुकालात करने वाले नेताओं में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण, वरिष्ठ कांग्रेस नेता माणिक राव ठाकरे और बाला साहेब थोराट शामिल थे।

बताते चलें कि शिव सेना की तरफ से संजय राउत ही मीडिया के सामने मोर्चा संभाले हुए थे, लेकिन दो दिन तक अस्पताल में रहने की वजह से वे मीडिया से बात नहीं कर सके थे, हालांकि अस्पताल में रहने के दौरान भी उन्होंने अपने ट्वीट संदेशों के जरिए अपनी बात सार्वजनिक मंच पर रखी है।

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार के मंत्रीमंडल से शिवसेना के अरविंद सावंत ने दिया इस्तीफा, कहा खत्म हुआ गठबंधन