#PahalgamTerroristAttack: टिकट के दाम में बेतहाशा बढ़ोतरी पर एयरलाइन कंपनियों को निर्देश, श्रीनगर हवाई किराए में न हो इजाफा

एयरलाइंस

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कई एयरलाइंस ने किराया तीन से चार गुना तक बढ़ा दिया है। जिसका लोगों ने जमकर विरोध किया। वहीं जनता की नाराजगी को देखते हुए इस मामले का संज्ञान लेकर नागर विमानन मंत्रालय ने एयरलाइन कंपनियों को सख्त निर्देश देते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा है कि श्रीनगर मार्ग पर हवाई किराये में कोई वृद्धि न हो। साथ ही मंत्रालय ने कहा कि एयरलाइनें श्रीनगर के लिए अतिरिक्त उड़ानें भी संचालित करेंगी।

नागर विमानन मंत्री के राममोहन नायडू ने सभी एयरलाइन कंपनियों के साथ बैठक की और श्रीनगर मार्ग पर मूल्य वृद्धि के खिलाफ सख्त परामर्शिका जारी की। बुधवार को जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि एयरलाइनों को नियमित किराया स्तर बनाए रखने का निर्देश दिया गया है, ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि इस संवेदनशील समय के दौरान किसी भी यात्री पर बोझ न पड़े।

नायडू ने सभी एयरलाइनों को निर्देश दिया है कि वे मृतकों के परिजनों को उनके गृह राज्यों तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकारों और स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम करते हुए पूरा सहयोग करें। बयान में कहा गया है कि मंत्रालय पूरी तरह सतर्क है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का पर्यटकों पर बड़ा हमला, दर्जनों को मारी गोली, कम से कम 16 की मौत, दस घायल

वहीं एयर इंडिया और इंडिगो बुधवार को श्रीनगर से राष्ट्रीय राजधानी और मुंबई के लिए कुल चार अतिरिक्त उड़ानें संचालित करेंगी। एयरलाइनों ने टिकट पुनर्निर्धारण और कैंसिलेशन चार्ज भी माफ कर दिया है। एयर इंडिया दिल्ली और मुंबई से श्रीनगर के लिए प्रतिदिन पांच उड़ानें संचालित करती है। एयरलाइन इन क्षेत्रों पर 30 अप्रैल तक ‘कन्फर्म बुकिंग’ वाले यात्रियों को निःशुल्क पुनर्निर्धारण और कैंसिलेशन पर पूरा रुपया वापस करने की पेशकश भी कर रही है।

यह भी पढ़ें- बलूचिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, खदान मजदूरों को गोलियों से भूना, 20 की मौत