आतंकियों पर कार्रवाई का समर्थन कर मायावती ने कहा, इसकी आड़ में राजनीति करना उचित नहीं

मायावती

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमलों पर भाजपा सरकार व सुरक्षाबलों द्वारा की जा रही कार्रवाई की सराहना की है। साथ ही बसपा सुप्रीमो ने इशारो-इशारों में विपक्ष को राजनीति न करने की नसीहत दी है।

यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से पोस्ट कर कहा कि जम्मू-कश्मीर में, अभी हाल ही में, जो आतंकी वारदातें हुई हैं। जिसमें अधिकांश एक वर्ग विशेष के निर्दोष लोगों को निशाना बनाया गया है। अर्थात् हमला किया गया है। यह अति दुखद व निन्दनीय है।

एक अन्य पोस्ट में मायावती ने कहा कि आतंकी तत्वों को ढे़र करने के लिए, सरकार व सुरक्षाबलों द्वारा जो भी सख्त कदम उठाये जा रहे हैं, यह सराहनीय है। बीएसपी इसका समर्थन करती है, लेकिन इसकी आड़ में कोई भी राजनीति करना उचित नही।

दरअसल, बीते रविवार की शाम जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में आतंकवादियों ने तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर आतंकवादियों ने फायरिंग कर दी। इस दौरान एक गोली ड्राइवर को जा लगी और बस बेकाबू होकर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस घटना में 10 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई, जबकि 33 अन्य घायल हो गए।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले के बाद खाई में गिरी बस, दस तीर्थयात्रियों की मौत, 33 यात्री घायल

वहीं, जिला कठुआ की तहसील हीरानगर के गांव सैडा सोहल में बुधवार दूसरे दिन फिर आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों ने दूसरे आतंकी को भी ढेर कर दिया है। पुलिस, एसओजी, सीआरपीएफ, सेना के जवानों ने इलाके की घेराबंदी की हुई है। तलाशी अभियान चल रहा है। एडीजीपी जम्मू आनंद जैन ने यह जानकारी दी है।