आरयू वेब टीम। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में मंगलवार को आतंकियों ने सीआरपीएफ जवानों के एक गश्ती दल पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। हमले में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया, जबकि एक जवान घायल बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अनंतनाग के बिजबेहाड़ा इलाके में सीआरपीएफ जवानों की पेट्रोलिंग पार्टी पर कुछ आतंकवादियों ने ग्रेनेड हमला किया। इस हमले में दो सीआरपीएफ जवान घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, लेकिन एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हमले के बाद सीआरपीएफ सहित सेना के जवानों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया।
यह भी पढ़ें- JK: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में पांच आतंकी ढेर, एक जवान शहीद, दो घायल
वहीं सोपोर के अरंपोरा में कुछ आतंकवादियों के देखे जाने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान चलाया। घंटो तक चले इस तलाशी अभियान के बाद भी क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि तलाशी अभियान में सेना की 22 आरआर, एसओजी सोपोर, सीआरपीएफ की 179 और 92 बटालियन के जवानों ने भाग लिया।