आरयू संवाददाता,
पीजीआइ। एक ओर योगी सरकार हाईटेक पुलिसिंग की बात कर रही है, वहीं दूसरी तरफ ऑनलाइन क्राइम करने वालों का दुस्साहस अब इतना बढ़ता जा रहा है कि वो पुलिस को भी धड़ल्ले से गाली देने में नहीं हिचक रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शनिवार को पीजीआइ कोतवाली की एक पुलिस चौकी पर सामने आया। यहां ऑनलाइन ठग को अपने बैंक एटीएम का डिटेल नहीं बताने के बाद उसकी गालियों की शिकार महिला इंजीनियर जब पुलिस चौकी पर पहुंची तो मोबाइल पर बात करने पर साइबर ठग ने महिला चौकी इंचार्ज पर भी धड़ल्ले से गालियों की बौछार कर दी। पीड़ित इंजीनियर ने पीजीआइ कोतवाली में साइबर ठग के खिलाफ तहरीर दी है।
बताया जा रहा है कि तेलीबाग स्थित गंगा सिंचाई पुरम कॉलोनी निवासी एक महिला सिचांई विभाग में जेई हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को उनके मोबाइल पर मोबाइल (संख्या 8001978551) से एक कॉल आयी थी। कॉल करने वाले ने पहले कहा कि आपका एटीएम पुराना हो गया है, नए साल में काम नहीं करेगा, परेशानी से बचने के लिए उसकी डिटेल बता दो। बातों से संदेह होने पर इंजीनियर ने जानकारी देने से मना करते हुए उसका परिचय जानना चाहा तो साइबर ठग ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए गालियां देनी शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें- पत्नी के साथ पकड़ा गया करोड़ों की ठगी करने वाला रिटायर्ड जिला शोध अधिकारी
जिसके बाद कॉल कटने पर इंजीनियर इसकी शिकायत लेकर पीजीआइ पुलिस की एक महिला दरोगा से मिली और आपबीती सुनाई। महिला दरोगा ने इंजीनियर के नंबर से वापस कॉल करते हुए ठग को अपना परिचय दिया तो पुलिस का नाम सुनते ही ठग ने महिला दरोगा को भी गालियां देते हुए खुद को पकड़ने का चैलेंज किया। बेलगाम ठग से पाला पड़ने पर महिला दरोगा ने भी फिलहाल कॉल डिस्कनेक्ट करने में ही अपनी भलाई समझी।
यह भी पढ़ें- नोट बदलने के नाम पर ठग ने खाते से उड़ाए 39 हजार, Paytm से की खरीदारी
वहीं इंजीनियर की तहरीर पर दिए गए मोबाइल नंबर के आधार पर पीजीआइ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही पीजीआइ पुलिस ने इंजीनियर को साइबर सेल में शिकायत करने की सलाह दी है। दूसरी ओर इंस्पेक्टर पीजीआइ का कहना था कि इस तरह के ठगों की गालियों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। अमूमन ये पकड़ में भी नहीं आते हैं। इनसे सावधान रहने की जनता को जरूरत है।
यह भी पढ़ें- पति रहता था विदेश, महिला का अश्लील वीडियों बना ब्लैकमेल कर हड़प लिए 13.39 लाख