आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस पर आज राजधानी में आतंकियों के आने की सूचना से हड़कंप मच गया। हाई एलर्ट पर चल रहे सूबे की राजधानी में हथियारों के साथ आतंकियों के आने की जानकारी लगते ही पुलिस के साथ एटीएस व एसटीएफ की टीम ने चिनहट के कमता स्थित कॉल सेंटर पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान टीम को मौके से कोई आतंकी तो नहीं मिला, लेकिन कई असलहें और लग्जरी गाडि़यां मिली है। जिसकी जांच की जा रही है। फिलहाल छापेमारी से जुड़ी टीम के सदस्य खुलकर बोलने से बच रहे हैं।
यह भी पढ़ें- पकड़ा गया सैफुल्लाह का संरक्षक गौस, बेटे ने कहा जो देश का दुश्मन वह मेरा दुश्मन
मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर में पुलिस के एक आला अधिकारी को सूचना मिली कि कुछ आतंकी कमता क्षेत्र में स्थित द क्वांटम वर्ल्ड कॉल सेंटर में आए हुए हैं। स्वतंत्रा दिवस के मौके पर ऐसी सूचना मिलते ही पुलिस के साथ ही एटीएस और एसटीएफ के अफसर भी फॉस्ट हो गए।
यह भी पढ़ें- एटीएस से मुठभेड़ में मारा गया सैफुल्लाह, भारी मात्रा में हथियार मिले
कुछ ही समय में खुद एडीजी लखनऊ जोन अभय प्रसाद के साथ ही एसएसपी लखनऊ दीपक कुमार, आईजी एसटीएफ अमिताभ यश, एएसपी नार्थ अनुराग वत्स, एटीएस के अफसर कई थानों की पुलिस, डॉग स्क्वॉएड, बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया। घंटों की जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को मौके से दो डबल बैरल की बंदूक, एक रॉयफल कुछ कारतूस और कारें मिली हैं।
हालांकि पुलिस का कहना है कि उन्हें मौके से कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला है। पुलिस असलहों के साथ ही कारें और कॉल सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की गंभीरता से जांच कर रही है। बिल्डिंग के मालिक राकेश श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया कि उन्होंने कॉल सेंटर वाले को बिल्डिंग किराए पर दी है। बरामद असलहें सिक्योरिटी एजेंसी से जुड़ें सुरक्षाकर्मियों के बताए जा रहे है। एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि सूचना और स्वतंत्रता दिवस की संवेदनशीलता को देखते हुए हर बिन्दु पर गहनता से जांच की जा रही है।