पीएम मोदी को अपशब्‍द कहने वाले सरकारी डॉक्‍टर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, ऑडियो वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई

मोदी को अपशब्‍द
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्‍द कहने वाले सरकारी डॉक्‍टर के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। शुक्रवार को बीजेपी नेता से बातचीत का एक ऑडियो वायरल होने के बाद अमेठी जिले के अंतू थाने में भाजपा के मंडल अध्‍यक्ष की तहरीर पर यह एफआइआर लिखी गयी है।

बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले ही प्रतापगढ़ जिले से स्थानांतरित होकर आए डॉ. सुनील यादव की तैनाती सीएमओ ने संग्रामपुर सीएचसी अधीक्षक के पद पर की है। डॉ. सुनील यादव प्रतापगढ़ की सीएचसी संड़वा चंडिका में तैनात थे। भाजपा कार्यकर्ताओं के अनुसार उनका आना-जाना अभी भी यहां लगा रहता है। गुरुवार को भाजपा की ओर से सीएचसी संड़वा चंडिका में कोविड वैक्सीनेशन के महाअभियान में उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित था।

महिला स्टाफ की फोटो खींचकर वायरल करने…

इस कार्यक्रम में अंतू के भाजपा मंडल अध्यक्ष शिव विलास उमरवैश्य की अगुवाई में भाजपा पदाधिकारी सीएचसी पहुंचे और कार्यक्रम संपन्न हुआ। आरोप है कि गुरुवार रात पूर्व में यहां तैनात डॉ. सुनील यादव ने मंडल अध्यक्ष को फोनकर एक महिला स्टाफ की फोटो खींचकर वायरल करने को लेकर बातचीत शुरू की। वायरल ऑडियो में बातचीत के दौरान डॉ. सुनील यादव द्वारा मंडल अध्यक्ष व भाजपा नेता व कार्यक्रम में गए जिला मंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की जा रही है।

यह भी पढ़ें- बार बाला के डांस पर मजे ले रहे दरोगा का वीडियो वायरल हुआ तो CP ने कर दिया निलंबित, इंस्‍पेक्‍टर के खिलाफ भी जांच शुरू
धारा 294 व 504 के तहत केस दर्ज

मंडल अध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम प्रधानमंत्री के सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित किए जाने की बात कहते ही डॉक्टर द्वारा प्रधानमंत्री पर भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। शुक्रवार सुबह ऑडियो वायरल होते ही संड़वा चंडिका क्षेत्र के भाजपा नेता व कार्यकर्ता आक्रोशित हो उठे और अंतू थाना पहुंच गए। मंडल अध्यक्ष की तहरीर पर अंतू पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ आईपीसी की धारा 294 व 504 के तहत केस दर्ज कर लिया। केस दर्ज करने के बाद अंतू पुलिस पूरे प्रकरण व वायरल ऑडियो की जांच पड़ताल में जुटी है।

सीएमओ ने भेजा नोटिस

वहीं मामला सीधे प्रधानमंत्री से जुड़ा देख सीएमओ डॉ. विमलेंदु शेखर ने डॉक्‍टर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। सीएमओ ने मीडिया को बताया कि यदि उन्हें दर्ज केस की प्रति अफसरों द्वारा मुहैया कराई जाएगी तो चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को भी पत्र भेजा जाएगा।